Rickshaw Puller Viral हाल ही में चूड़ी बेचने वाली एक महिला ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब दिल्ली से कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक रिक्शावाला ऐसी गजब की अंग्रेजी बोलते हुए नजर आता है कि पूछिए ही मत. उसे सुनकर रिक्शा में बैठे फिरंगी तक दंग रह गए. अब इस बंदे की धाराप्रवाह अंग्रेजी सुनकर इंटरनेट की जनता कह रही है कि ‘इस भाई ने तो आग लगा दी.’
रिक्शावाले की फर्राटेदार English सुन फिरंगी शॉक्ड Rickshaw Puller Viral

कुछ ही सेकंड की ये वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में रिक्शावाला विदेशी पर्यटकों को दिल्ली के फेमस इलाकों के बारे में जानकारी देता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन वह जिस तरह से पर्यटकों को अंग्रेजी में यह सब बोलकर बताता है, वह हैरतअंगेज और काबिले तारीफ है. हालांकि, उससे भी ज्यादा मजेदार आपको फिरंगियों के एक्सप्रेशन्स लगेंगे, जो रिक्शावाले की धाराप्रवाह अंग्रेजी सुनकर हक्के-बक्के रह गए थे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि टूटी-फूटी अंग्रेजी ही सही, लेकिन रिक्शावाले के कॉन्फिडेंस को देखकर विदेशी पर्यटक भी दंग रह गए. वह उन्हें जामा मस्जिद घुमाने ले जा रहा था और वहां के बारे में बता रहा था. इस दौरान रिक्शावाला पर्यटकों से सवाल भी करता है कि क्या वह उसे समझ पा रहे हैं. इस पर विदेशी कपल हैरान होकर हां में जवाब देता है. इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स रिक्शावाले का शुक्रिया अदा कर पर्यटकों से पूछता है कि वे दोनों कहां से हैं? जिस पर कपल कहता है कि वे ब्रिटेन से हैं. इंस्टाग्राम पर memecentral.teb अकाउंट से वीडियो शेयर किया है।
टूरिस्टों को झटका , उत्तराखंड में घुसते ही देना पड़ेगा ग्रीन टैक्स https://www.shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-green-cess/