Wedding सड़कों पर बरात , धूम धड़ाका , गाजे बाजे संग दुल्हन की विदाई और नए जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए जुटते घराती और बाराती , लेकिन सोशल मीडिया पर शादियों के इस सीजन कुछ ऎसी भी घटनाएं वायरल हो रही हैं. जहां कुछ लोगों के लिए ये शादियां यादगार साबित हो रही हैं, वहीं कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिन्हें सुनकर हैरानी हो रही है. उत्तराखंड में एक दुल्हन अपनी शादी के ही दिन अचानक गायब हो गई. दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है. लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. दुल्हन के गायब होने से लड़का और लड़की पक्ष में हड़कंप मच गया. इस बीच पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.
जीजा के घर हो रही थी शादी Wedding
जानकारी के मुताबिक़, युवती की शादी पौड़ी के एक गांव में हो रही थी. बारात रुद्रप्रयाग से आने वाली थी. जीजा का घर बारातियों के घर से नजदीक होने की वजह से शादी की रस्में वहीं से की जा रही थी. घटना के दिन पहले लड़की ने हथेली पर होने वाले दूल्हे का नाम मेहंदी से भी लिखवाया था. मेहंदी के कार्यक्रम के बाद देर रात सभी सोने चले गए. अगली सुबह जब दुल्हन को हल्दी के लिए ढूंढा गया तो वो घर से गायब मिली.