Uttarkashi Ganga Abhiyan : गंगा मैया की पवित्रता के लिए धरने पर बैठे विजयपाल सजवाण 1 Truth

Shining Uttarakhand News

देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –

Uttarkashi Ganga Abhiyan  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित स्थानीय कांग्रेसजनों ने शहर में नासूर बन चुकी कूड़े की समस्या पर धरना दिया।  पूर्व विधायक ने आह्वाहन किया कि शहर मे बढ़ती कूड़े की समस्या किसी एक पार्टी की नहीं बल्कि इस शहर मे रहने वाले प्रत्येक नागरिक की है। पिछले अनेक वर्षों से नगरपालिका के पास जगह की अनुपलब्धता के कारण शहर का पूरा कूड़ा माँ गंगा के शीर्ष पर तम्बाखानी के पास डाला जा रहा है जिसके रिसाव से माँ गंगा का निर्मल जल भी प्रभावित हो रहा है।

Uttarkashi Ganga Abhiyan कूड़े के ढेर पर राजनीति बर्दाश्त नही – सजवाण

Uttarkashi Ganga Abhiyan 
Uttarkashi Ganga Abhiyan

Uttarkashi Ganga Abhiyan उन्होंने कहा कि हमारा जनपद मुख्यालय बाबा विश्वनाथ का परम धाम है, धार्मिक पर्यटन के साथ यह स्थान विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा व माँ यमुना के धामों का मुख्य पड़ाव भी है। यहाँ हर दिन हजारों की संख्या मे देशी विदेशी तीर्थयात्री व पर्यटक आवागमन कर रहे है, जो इस कूड़े के ढ़ेर को देखकर हमारी इस काशी के प्रति नकारात्मक क्षबि लेकर जा रहे है। उन्होंने शासन प्रशासन व उत्तराखंड सरकार को इस अक्षम्य अपराध के लिए दोषी मानकर कहा कि कूड़े का ढ़ेर व माँ गंगा के प्रति सरकारी उदासीनता लोगों के जन जीवन पर भारी पड़ रही है।


Uttarkashi Ganga Abhiyan उन्होंने कहा कि ये विडंबना ही है कि स्थानीय प्रशासन ने कूड़े के ढ़ेर की वजह से उनका रूट ही चेंज कर दिया। उन्होंने कहा कि PWD गेस्ट हाउस मे NCC की एक छात्रा द्वारा शहर मे कूड़े की समस्या पर उनका संज्ञान लिया तो मुख्यमंत्री जी चुप्पी साधे रहे। उन्होने यहाँ के प्रभारी मंत्री जो खुद नगर विकास मंत्री भी है वो इस अहम समस्या पर चुप्पी साधे है क्या वे सिर्फ जिला योजना की बंदरबाँट के लिए प्रभारी मंत्री बने है या जनपद मे व्याप्त जन समस्याओं के प्रति उनकी भी कोई जिम्मेदारी है।


Uttarkashi Ganga Abhiyan उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले अनेकों बार विपक्ष के द्वारा धरना प्रदर्शन व ज्ञापन/ वार्ता के उपरांत भी सरकार/प्रशासन शहर के मुहाने पर पड़े इस कूड़े के निस्तारण के लिए कतई गंभीर नही है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलकर कहा कि सरकार व प्रशासन के ढीले रवैये से कूड़े का सफल निस्तारण नही हो पा रहा है डंपिंग जॉन पर भी संशय बना हुआ है।


Uttarkashi Ganga Abhiyan उन्होंने कहा कि कूड़े के ढेर पर राजनीति हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे। कोविड़ 19 जैसी वैश्विक महामारी के बाद शहर के बीच स्थित कूड़े के ढेर की वजह से बढ़ती गर्मी और फिर बरसात में एक और महामारी को न्योता दिया जा रहा है। सरकार/प्रशासन इस अति महत्वपूर्ण जनहित की समस्या पर लापरवाह बनी हुई है। यदि जल्द से जल्द विकराल होती इस कूड़े की समस्या पर स्थायी निराकरण के लिये कार्यवाही नहीं हुई तो हम माँ गंगा के प्रति आस्था रखने वाले पूरे शहर व गांव-गांव से अपने कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतारकर वृहद रूप से धरना प्रदर्शन एवं जेल भरो आंदोलन की रणनीति पर भी काम करेंगे।


Uttarkashi Ganga Abhiyan इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा, शहर अध्यक्ष अजीत गुसाईं, भटवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष राजकेंद्र थनवाण, OBC मोर्चा के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र नौटियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, दिग्विजय नेगी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, अमरीकन पुरी, जिला पंचायत सदस्य मनोज मीनान, प्रदीप कैंतुरा, पालिका सभाषद देवराज बिष्ट, सविता भट्ट, मनोज शाह महिला कांग्रेस से कमली भंडारी, राखी राणा, वीना शाह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधीश पंवार, जसपाल पंवार, मुकुल नेगी, नवीन गुसाईं , पृथ्वीराज राणा, दीपक रावत सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

पब्लिक सर्वे में सौरभ बहुगुणा है सबसे सक्रिय कैबिनेट मंत्री https://www.shininguttarakhandnews.com/dhami-minister-performance/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.