SGRR Hospital Cardiology : महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के Dr . तनुज भाटिया को मिला पहला स्थान 1 Great News

Shining Uttarakhand News

देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –

SGRR Hospital Cardiology एक बार फिर देश की भरोसेमंद हॉस्पिटैलिटी ब्रांड और उत्तराखंड की पहचान बन चुके महंत इंद्रेश हॉस्पिटल को बड़ी उपलब्धि मिली है। इस उपलब्धि पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने बधाई देते हुए डीएम काॅडियोलाॅजी में अध्ययनरत डॉक्टरों की हौसलाफजाई कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं हैं। 

SGRR Hospital Cardiology SGPGI में पेपर प्रस्तुतीकरण को मिला प्रथम स्थान

SGRR Hospital Cardiology 
SGRR Hospital Cardiology
  •  SGRR Hospital Cardiology इसके पहले आपको यहाँ ये बता दें कि संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज़ (एसजीपीजीआई) लखनऊ में नेशनल सेमीनार आयोजित हुआ। नेशनल सेमिनार में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के पेपर प्रस्तुतीकरण को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काडियोलाॅजिस्ट डाॅ तनुज भाटिया ने नेशनल सेमिनार में हार्ट फेलियर सावधानी एवं रोकथाम विषय पर पेपर प्रस्तुतिकरण दिया। 
SGRR Hospital Cardiology 
SGRR Hospital Cardiology
  • SGRR Hospital Cardiology डीएम कार्डियोलॉजी अध्ययनरत डाॅक्टरों डाॅ साईं देवव्रत, डाॅ अभिषेक रस्तोगी एवं डॉ प्रांजल जोशी ने डाॅ तनुज भाटिया को पेपर प्रस्तुतिकरण में सहयोग किया। उनके पेपर प्रस्तुतिकरण को ज्यूरी सदस्यों द्वारा प्रथम स्थान पर चुना गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने डाॅ तनुज भाटिया व तीनों डॉक्टरों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। डाॅ तनुज भाटिया ने जानकारी दी कि हार्ट फेलियर के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं कार्डियक अरेस्ट में दिल अचानक ठीक से धड़कना बंद कर देता है। 

  • SGRR Hospital Cardiology इससे मरीज़ की शरीर के कोशिकाओं को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन नहीं मिल पाती है। आक्सीजन की कमी के कारण काॅर्डियक अरेस्ट हो सकता है, यह जानलेवा स्थिति है। वर्तमान जीवन शैली व शारीरिक समस्याओं को देखते हुए संतुलित आहार, संयमित जीवन शैली, नियमित व्यायाम व रोगियों को समय पर चिकित्सकीय परामर्श परम आवश्यक है। हार्ट फेलियर के 20 से 40 प्रतिशत मामलों में आयरन की कमी मुख्य वजह है। आयरन की कमी को पूरा करने से हार्ट फेलियर के लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है एवं फ्लू वैक्सीन का इस्तेमाल भी हार्ट फेलियर के मरीजों के संभावित लक्षणों को कम करने में कारगर है।

MLA उमेश कुमार की पत्नी सोनिया इतिहास रचने को तैयार https://www.shininguttarakhandnews.com/khanpur-sonia-election-umesh-kumar/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

3,217 thoughts on “SGRR Hospital Cardiology : महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के Dr . तनुज भाटिया को मिला पहला स्थान 1 Great News

  1. crazyslot1.com
    Hongzhi 황제는 고개를 끄덕이며 “내 앞에서 가져 와서 페이지별로 보여주세요. “라고 말했습니다.Hongzhi 황제는 고개를 끄덕이며 “이 단순한 드라마는 너무 강력합니다. “라고 말했습니다.