देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
pauri loksabha election जैसे जैसे वोटिंग के दिन पास आ रहे हैं नेताओं के ज़ुबानी हमले और भी तीखे होते जा रहे हैं। बीजेपी जहाँ प्रदेश में इतिहास दोहराने की उम्मीद लगाए बैठी है वहीँ कांग्रेस अपने खाते को खोलने के लिए जमकर पसीना भा रही है। garhwal loksabha election 2024 गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ganesh godiyal ने जनता से वोटों की अपील की और चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम और मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत पर बड़ा हमला किया है।
तीरथ सिंह रावत सज्जन गौ पुरुष – गणेश गोदियाल pauri loksabha election
लोकसभा चुनाव loksabha election 2024 में तीरथ सिंह रावत के टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘वे एक सज्जन व्यक्ति हैं, गौ पुरुष हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनका टिकट क्यों काटा है, ये समझ से परे है. मैंने ये सुना है कि इससे पहले, जो भाजपा के अभी प्रत्याशी हैं यहां से, उन्होंने ही यहां मुख्यमंत्री ताश के पत्तों के तरह फेंटे. तो लगता है कि टिकट काटने के पीछे भी इनका ही रोल होगा, ऐसा मुझे प्रतीत होता है. लेकिन निश्चित रूप में वो मेरे राजनीति प्रतिद्वंदी हैं. लेकिन ये भी साफ है कि वो सज्जन और गौ पुरुष व्यक्ति हैं.
हलधर महिला कौशल्या देवी को अपना स्टार प्रचारक बनाया
वहीं, गणेश गोदियाल ganesh godiyal ने कोट ब्लॉक की हलधर महिला कौशल्या देवी को अपना स्टार प्रचारक बनाया. उन्होंने कौशल्या देवी से मुलाकात की और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. गोदियाल ने कहा कि दिल्ली के स्टार प्रचारकों से लाख बढ़िया हमारी गांव की ऐसी महिलाएं हमारी स्टार प्रचारक हैं, जो 15-15 परिवारों का हल खुद लगाती है. ये महिलाएं अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का काम कर रही हैं.
2021 में भाजपा सरकार ने तीन मुख्यमंत्री बदले थे
उन्होंने कहा कि मेरे स्टार प्रचारक ऐसे लोग हैं जिनकी पहचान तो बहुत है. मगर उनकों सरकारों की नाकामियों के बाद नाम नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से ऐसी ग्रामीण महिलाएं उनके स्टार प्रचारक हैं जो अपनी मेहनत के दम पर अपने परिवार का पालन पोषण करने में लगी हुई हैं. लोकसभा चुनाव में कौशल्या देवी जैसी अन्य महिलाएं भी उनका स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार-प्रसार करेंगी.आपको याद दिला दें कि 2021 में भाजपा सरकार ने तीन मुख्यमंत्री बदले थे. 2017 में त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम बनाने के बाद 2021 में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तीरथ सिंह रावत को बैठाया गया. लेकिन 100 दिन के अंदर ही तीरथ सिंह रावत को भी हटाकर पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री पद सौंपा गया. लिहाज़ा अब चुनाव में कांग्रेस ने इसी पर निशाना साधा है।
लिव इन पार्टनर को सातवीं मंजिल से फेंका, फिर की आत्महत्या https://www.shininguttarakhandnews.com/youtuber-garvit-garry-suicide/