Favorite Teacher Essay इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. कई बार ऐसी चीजें देखने को मिलती है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. सोशल मीडिया पर इस समय एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट में एक स्टूडेंट की आंसर शीट देखी जा सकती है, जिसे पढ़कर आप माथा पकड़ लेंगे. इस आंसर शीट में स्टूडेंट ने टीचर पर एक निबंध लिखा है, जिसे अब पढ़कर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.
वायरल पोस्ट पर यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट Favorite Teacher Essay
पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक छात्र ने अपनी पसंदीदा टीचर पर निबंध लिखा है. उसने अपनी पसंदीदा टीचर की खूबियों और तारीफों के पुल बांधे हैं. इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Rajputbhumi157 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने आंसर शीट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘Class 6th student. जब अपना मूड ठीक करना होता है तब इसे पढ़ लेती हूं.’ इस पोस्ट को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे शेयर भी किया है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
हांलाकि ऎसी पोस्ट और स्टूडेंट्स की कॉपियां अक्सर सुर्खियां बन जाती है। लेकिन ये आज की एजुकेशन टीचर्स स्टूडेंट्स के बीच नरम पड़ती अंडरस्टैंडिंग और खत्म होते डर की ओर इशारा भी करती है। इस पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, “छात्र ने अपना नाम नहीं लिखा है.” एक और यूजर ने लिखा, “लड़कों की पहली क्रश उसकी टीचर ही होती है.” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “अपनी ज़िमेदारी की कला और संस्कृति ये आपके संस्कार है.”
पीएम मोदी ने सुनाया अमेरिका का रोचक किस्सा ! https://www.shininguttarakhandnews.com/modi-rishikesh-rally/