Fake Cold Drinks गर्मी शुरू होते ही कोल्ड ड्रिंक की डिमांड बढ़ जाती है लेकिन इस वक्त ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप परेशान हो सकते हैं। गर्मी का मौसम आने वाला है, कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड बढ़ने वाली है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग परेशान हो रहे हैं। ये वीडियो ही परेशान कर देने वाला है। कहीं जिसे आप कोल्ड ड्रिंक समझकर पी रहे हैं, वो नकली या आपके स्वास्थ्य को खराब करने वाली तो नहीं है। आखिर क्या है इस वायरल वीडियो में, जिसे देख लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
कहीं आप तो नहीं पी रहे कोल्ड ड्रिंक ? Fake Cold Drinks
वायरल वीडियो में, एक शख्स एक प्लास्टिक के बड़े बर्तन में ठीक उसी रंग का घोल तैयार करता दिखाई दे रहा है, जैसे कोल्डड्रिंक्स होते हैं। इस शख्स के आसपास कई कोल्डड्रिंक्स की खाली बोतलें दिखाई दे रही हैं। शख्स इन्हीं खाली बोतलों में कोल्डड्रिंक्स जैसा दिखने वाला घोल भर रहा है और बाकायदा पैकिंग की जा रही है। पैक होने के बाद यह कोल्ड ड्रिंक एकदम ओरिजिनल लग रही है।
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि आखिर यह शख्स बोतलों में क्या भर रहा है! वीडियो शेयर कर @Realchandan21 नाम के X यूजर ने लिखा कि क्या आप ये कोल्ड ड्रिंक्स पी रहे हैं? पूर्व IPS RK विज ने इस पर चिंता जताते हुए लिखा है कि ये तो क्राइम है, लोगों के हेल्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है। एक अन्य ने इस वीडियो पर लिखा है कि इससे अच्छा तो नारियल पानी है।