Dhami Roadshow सीएम धामी लिखते हैं – आज सुबेर भटवाड़ी, उत्तरकाशी मॅ आयोजित जनसभा मॅ जाण बगत, रैथल गौं मॅ, गौं वालों कु उत्साह अर् प्रेमन मितै ऊं दगड़ी रोक्याली। सबु दगड़ी तैं मिलीक मैण आशीर्वाद लिनी। हमरी माँ-बैण्यों मॅ जु उत्साह देखणकु मिली,तै बिटी उंकी खुशी कु अंदाजु लगे सकदां। उंका बीच मॅ जैकर यणी खुशी कु एहसास ह्वे, जणु एक भुला तैं अपणी बैण्यू दगड़ी मिलिक होंदु। आज भटवाड़ी में आयोजित जनसभा में जाने के दौरान रैथल गांव में गांववासियों के अपार उत्साह और प्रेम ने मुझे उनके पास रोक लिया
उत्तरकाशी में सीएम धामी ने किया रोड शो Dhami Roadshow

चुनावी प्रचार में जुटे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भटवाड़ी में रोड शो किया। रोड शो के बाद सीएम धामी भटवाड़ी के रामलीला मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे आपके बीच संदेश वाहक के रूप में भेजा है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।सीएम धामी कहा कि नरेंद्र मोदी के देश में प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत का डंका बजा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में तीन जी 20 करने का मौका दिया। इस दौरान सीएम धामी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश हित में अनेक बड़े फैसले लिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से भारत के 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तीन तलाक प्रथा खत्म हुई है। साथ ही देश में भव्य राम मंदिर का निर्माण भी हो पाया है।
चार धामयात्री ध्यान दें – QR कोड से होगी बिक्री https://www.shininguttarakhandnews.com/char-dham-yatra/