देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Dhami Modi News उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने ताबड़तोड़ चुनावी दौरों के बीच सुबह की सैर पर जब निकले तो लोगों को ख़ास सन्देश दिया। उन्होंने गृह क्षेत्र खटीमा में सुबह की सैर के दौरान लोगों से हालचाल पूछने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील की. उन्होंने बड़े-बुजुर्गों तक पीएम मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया. इस दौरान जो भी उनसे मिलता वो भी उन्हें राम राम जी करते हुए ही जवाब देता दिखा. ज्यादातर लोग उन्हें सड़क पर देख हतप्रभ थे.
खटीमा में सीएम धामी ने किसको कहा “राम राम” Dhami Modi News
मुख्यमंत्री ने सैर के दौरान ‘कुमाऊंनी’ बोली में लोगों के साथ बातचीत करते दिखाई दिए सीएम धामी स्कूली बच्चों की बस में भी चढ़े और स्कूली बच्चों का हालचाल पूछा. खटीमा में घूमते समय उन्होंने रास्ते में मिले सभी लोगों को अपनी कुमाऊंनी बोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया ‘राम-राम’ का संदेश दिया.
मुख्यमंत्री ने लोगों से मतदान करने का आग्रह किया
उन्होंने आम जनता से मुलाकात के दौरान कुमाऊनी भाषा में हालचाल पूछते हुए कहा, ”मोदी ज्यू ले सभै लीजि राम-राम कै रा… सभै लोगों क घर-घर तक मोदी ज्यू क प्रणाम… मोदी ज्यू की राम-राम…!” इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से देवभूमि उत्तराखंड की धरती से किए गए आह्वान पर खटीमा में जनता से भेंट कर उनका प्रणाम पहुंचाया.
आपको बता दें कि अक्सर पहाड़ों में सीएम धामी अपनी सुभग की सैर में स्थानीय लोगों से मिलते रहते हैं , इसी कड़ी में मोदी के राम राम संदेश को लेकर उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों की परिवार के सदस्य के रूप में चिंता करते हैं. यही कारण है कि हर नागरिक हमारी सरकार की योजनाओं से लाभांवित हुआ है.
आई लव यू मैम – पढ़िए टीचर पर गज़ब निबंध https://www.shininguttarakhandnews.com/favorite-teacher-essay/