crime news आपको हैरान कर देगी ये खबर , आपको अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए ज़रूर पढ़नी चाहिए ये खबर , अगर आपका बच्चा भी जाने लगा है नर्सरी यूकेजी और प्ले स्कूल तो जान लीजिये कि वहाँ अगर ऎसी ऑन्टी मिली तो क्या हो सकता है। देहरादून की घटना बताते हैं जहाँ ढाई साल के बच्चे के साथ एक निजी स्कूल की आया ने ऐसा व्यवहार किया कि जिसने भी सुना वह सकते में आ गया। इस व्यवहार को क्रूर भी कहा जाएगा और संवेदनहीनता भी कहा जाएगा। बच्चे का तो कोई दोष नहीं था। मासूम ने शोच किया तो सफाई के नाम पर स्कूल की आया ने उसकी सफाई टॉयलेट ब्रश से कर डाली। ब्रश की रगड़ से बच्चे के शरीर में घाव पड़ गए। ऐसे में गुस्साए परिजन कोतवाली पहुंचे और परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी।
कहीं आपके बच्चे के संग न हो जाये हादसा crime news
आप भी अगर सुबह अपने बच्चे को सजा संवार कर स्कूल भेजते हैं तो बेफिक्र हो जाते होंगे कि वहाँ उसका पूरा ख्याल रहा जा रहा होगा लेकिन जब ऎसी घटना सामने आती है तो दिल सिंहर उठना लाज़मी है। घटना उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की है। कोतवाली क्षेत्र में बाईपास रोड स्थित एक स्कूल की आया पर बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप लगे। बताया जा रहा है कि नर्सरी में छात्र का दाखिला करीब 20 दिन पहले किया गया था। बीती 18 अप्रैल को बच्चे के पिता को स्कूल से उन्हें फोन आया। वह घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी स्कूल पहुंचीं। पत्नी ने देखा कि उनका बेटा शौचालय के बाहर खड़ा रो रहा था।
पता चला कि बच्चे ने शौच कर दिया था। उन्होंने देखा कि सफाई के नाम पर बेटे से ऐसा व्यवहार किया गया कि उसके शरीर पर खरोंच और घाव के निशान पड़ गए। बच्चे ने बताया कि टॉयलेट ब्रश से उसकी सफाई की गई है। वहीं, प्रबंधन ने डायपर का निशान होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। बच्चे के पिता ने सरकारी अस्पताल के साथ ही देहरादून स्थित प्राइवेट अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया।
इसके बाद कोतवाली पहुंच कर मेडिकल के साथ पुलिस को तहरीर दी गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि शौच के बाद उनके बेटे की टॉयलेट ब्रश से सफाई की गई। इसके कारण उसे खरोंचे आईं। वहीं स्कूल प्रबंधक का कहना है कि आया को निकाल दिया गया है, हालांकि उसने ब्रश का प्रयोग न करने की बात कही है। हांलाकि बाद में प्रबंधन ने गलती स्वीकार करते हुए माफीनाम लिखकर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। लेकिन इस घटना ने इतना तो बता दिया कि अपने लाडलों को स्कूल में दाखिला दिलवाते समय हमे और आपको वहां के स्टाफ , प्रबंधन और संवेदनशीलता की जानकारी ज़रूर कर लेनी चाहिए।
पौड़ी की दुल्हन गायब ! जीजा के घर मचा हड़कंप https://www.shininguttarakhandnews.com/wedding/