Why Do We Dance : धुन बजते ही जिस्म में थिरकन क्यों होती हैं ? ये है वजह 1 Amazing Fact

Shining Uttarakhand News

Why Do We Dance संगीत हमारे जीवन का एक अहम‍ हिस्‍सा है. नाचना सबको नहीं आता, लेकिन कई बार जब उस तरह का संगीत बजता है तो हमारे पैर जरूर हिलने लगते हैं. या फिर पूरा शरीर थिरकने लगता है. लेकिन ऐसा होता क्‍यों है? कनाडा में एक इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक कॉन्सर्ट में इस बारे में स्‍टडी की गई है, जो ‘करंट बायोलॉजी’ में प्रकाशित हुई है. कुछ साल पहले ऐसी ही एक स्‍टडी ऑस्‍ट्रेलिया में भी की गई थी.

Why Do We Dance म्‍यूजिक पर थिरकने का कारण है- म्‍यूजिक का बेस

Why Do We Dance
Why Do We Dance
  • Why Do We Dance ऑस्‍ट्रेलियाई रिसर्चर्स के अनुसार, म्‍यूजिक पर थिरकने का कारण है- म्‍यूजिक का बेस (Bass). स्‍टडी में उन्‍होंने लो और हाई फ्रिक्‍वेंसी साउंड पर मस्तिष्‍क के भीतर होनेवाले बदलावों का विश्‍लेषण किया. इन्‍हीं आवाजों से म्‍यूजिक की रिदम तैयार होती है. रिसर्चर्स ने इसे समझने के लिए इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राफी का इस्तेमाल किया, जो मस्तिष्‍क की हरकतों को रीड करता है.
Why Do We Dance
Why Do We Dance
  • Why Do We Dance शोधकर्ताओं ने देखा कि मस्तिष्क की हर हरकत म्‍यूजिक की धुन की आवृत्ति पर निर्भर करती है. जिस गाने में बेस ऊंचा है तो पैर थिरकने के लिए ज्यादा मचलेंगे. ऐसे में लोग ज्‍यादा नाचेंगे. शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस तरह की रिसर्च कई तरह की मेडिकल कंडीशन को समझने और बीमारियों का इलाज करने में इस्तेमाल हो सकती है.
Why Do We Dance
Why Do We Dance
  • Why Do We Dance अब बात करते हैं ताजा रिसर्च स्‍टडी की. मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के न्यूरोसाइंटिस्ट डेविड कैमरन के अनुसार, कम फ्रीक्‍वेंसी वाला बेस बजाने पर भी लोगों ने 12 फीसदी ज्‍यादा डांस किया, जबकि नाचने वाले इस बेस को सुन भी नहीं पा रहे थे. कैमरन के अनुसार, लोगों को पता भी नहीं चल रहा था कि कब म्यूजिक बदल रहा है. लेकिन इससे उनके डांस करने की गति बदल रही थी.
Why Do We Dance
Why Do We Dance
  • Why Do We Dance रिसर्च के अनुसार, जब बेस सुनाई ना भी दे, तब भी उससे शरीर में संवेदनाएं पैदा होती है. कान के अंदरूनी हिस्से (त्वचा या मस्तिष्क के संतुलन बनाने वाला पार्ट) में पैदा होने वालीं ये संवेदनाएं गति को प्रभावित करती हैं. ये संवेदनाएं स्‍वत:स्‍फूर्त मस्तिष्क के अगले हिस्से यानी फ्रंटल कॉरटेक्स तक जाती हैं.   इन संवेदनाओं से शरीर के गति-सिस्‍टम को ऊर्जा मिलती है और इंसान थिरकने लगता है

कहीं आप अखबार तो नहीं खा रहे हैं ? ज़रूर पढ़ें ये खबरhttps://www.shininguttarakhandnews.com/health-safety-alert-fssai/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

73 thoughts on “Why Do We Dance : धुन बजते ही जिस्म में थिरकन क्यों होती हैं ? ये है वजह 1 Amazing Fact

  1. twichclip.com
    이 말을 들은 Zhu Xiurong은 유쾌하게 놀라며 목소리를 낮추었습니다. “정말로… 아버지는 건강하십니다.”Zhu Xiurong은 요즘 태어날 아이를 위해 스웨터를 뜨개질하고 있습니다.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *