देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Unique initiative आपने वोट के बदले न जाने कैसे कैसे ऑफर के किस्से सुने होंगे , देश में वोटरों को लुभाने के लिए अलग अलग तरीके अपनाये जाते रहे हैं जो संविधान और कानून के खिलाफ होता है लेकिन आज हम एक गज़ब ऑफर की बात बता रहे हैं। पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड में होटल एसोसिएशन ने शानदार पहल का ऑफर सामने रखा है जिसमें मतदाता को मिलेगा बेहतरीन मौका क्योंकि प्रदेश में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदान के बाद 20 अप्रैल को जितने भी ग्राहक होटल और रेस्टोरेंट में प्रवेश करेंगे, उनको 20 प्रतिशत तक की छूट देने का प्रस्ताव एसोसिएशन ने रखा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने के लिए आपको ये ऑफर दिया जायेगा।
उत्तराखंड में मतदान जागरूकता की अनोखी पहल Unique initiative
उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। उत्तराखण्ड के होटल एसोसिएशन द्वारा अनुरोध किया गया है कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और आम जनता को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उनके द्वारा मतदान के पश्चात 20 अप्रैल को जितने भी ग्राहक होटल और रेस्टोरेंट में प्रवेश करेंगे, उनको 20 प्रतिशत तक की छूट देने का प्रस्ताव सामने रखा है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि इस संदर्भ में उनके साथ वार्ता की जायेगी, जो पैरामीटर्स होंगे उसके बाद ही होटल एसोसिएशन द्वारा इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से जारी की जायेगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी कार्मिकों, पुलिस जवानों, पीआरडी स्वयंसेवकों को आपातकालीन स्थिति में मेडिकल इमरजेंसी के दौरान कहीं से रेस्क्यू करने की आवश्यकता होती है, तो इसके लिए राज्य में 02 हेलीकॉप्टर तैनात किये जायेंगे।
होटल रेस्टारेंट में 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी
उत्तराखण्ड राज्य में और उत्तराखण्ड से लगे हुए उत्तर प्रदेश के उन जनपदों में जहां पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होने वाला है, उन क्षेत्रों में 17 अप्रैल 2024 को सायं 05 बजे से लेकर 19 अप्रैल 2024 को सायं 06 बजे तक ड्राई डे प्रभावी रहेगा। 07 मई 2024 को उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में मतदान के दृष्टिगत 05 मई सायं 06 बजे से 07 मई को सायं 06 बजे तक बरेली से लगे हुए राज्य के उधमसिंह नगर क्षेत्र में ड्राई डे प्रभावी रहेगा। हरियाणा राज्य में 25 मई 2024 को होने वाले मतदान के दृष्टिगत 23 मई सायं 06 बजे से 25 मई 2024 को सायं 06 बजे तक और हिमाचल प्रदेश में 01 जून 2024 को होने वाले मतदान के दृष्टिगत 30 मई सायं 06 बजे से 01 जून 2024 को सायं 06 बजे तक इन राज्यों से लगे देहरादून के क्षेत्र में ड्राई डे प्रभावी रहेगा।
रिश्ते में तड़का लगाएं , खिलखिला उठेगी जिंदगी https://www.shininguttarakhandnews.com/happy-married-life/