Shocking Stunt Video यूं तो सड़कों पर आए दिन बाइक राइडर फर्राटे से गाड़ी दौड़ाते नजर आते हैं, लेकिन कई बार वो स्टंट दिखाने के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसका अंदाजा शायद उन्हें भी नहीं होता. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. इस चौंका देने वाले वीडियो में बाइक पर सवार लड़की को हवा में ऊपर उछलते हुए और वापस बाइक पर आकर बैठते हुए देखा जा रहा है.
कभी नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो ! Shocking Stunt Video

इस वीडियो में एक बाइक को सड़क पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. दौड़ते हुए मतलब है कि इस बाइक की स्पीड (Speed) काफी तेज है. बाइक चला रहा शख्स धीरे-धीरे रफ्तार काफी बढ़ा देता है और उसके बाद जो होता है, उसे देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें …Air time pic.twitter.com/kFTIHz5NLT
रात में दिया स्टंट को अंजाम
रात के अंधेरे में सड़क पर अचानक से स्पीड ब्रेकर (Speed Breaker) आ जाता है लेकिन लड़का ब्रेकर देखकर भी बाइक की स्पीड कम नहीं करता. जैसे ही बाइक ब्रेकर से गुजरती है, बाइक की सीट के पीछे बैठी लड़की लगभग 4 फीट तक हवा में उछलती है. वो तो लड़की की किस्मत (Luck) अच्छी रही कि जब वो नीचे वापस आई तो बाइक की सीट पर ही गिरी. जरा सी चूक से लड़की की कैसी हालत हो जाती, इस बात का अंदाजा आप भी लगा सकते हैं.
जान को खतरे में न डालें
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 22.6 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक और हजारों (Social Media Users) ने 15 सेकेंड के इस वीडियो को रीट्वीट भी किया है. हालांकि इस तरह से अपनी जान को खतरे में डालना किसी भी समझदार व्यक्ति का फैसला नहीं हो सकता.
सस्पेंड हुए फारेस्ट अफसर – विवादित नाम रखने का मामला https://www.shininguttarakhandnews.com/forest-officer-suspended/