Sex Racket Dargaah : सेक्स रैकेट का अड्डा है पिरान कलियर – शादाब शम्स , 1 Shocking Facts

Shining Uttarakhand News
 
 
Sex Racket Dargaah उत्तराखंड वक्त बोर्ड के नए अध्यक्ष शादाब शम्स ने एक बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता और नेता शम्स ने बड़ी बेबाकी से कहा है कि दुनिया भर में अकीदत और आस्था का मरकज कहा जाने वाला पिरान कलियर अब ड्रग्स ,  ह्यूमन ट्रैफिकिंग और सेक्स रैकेट का अड्डा बन गया है। 

Sex Racket Dargaah : सेक्स रैकेट का अड्डा है पिरान कलियर

Sex Racket Dargaah
Sex Racket Dargaah

Sex Racket Dargaah  जी हां जितना आश्चर्य और हैरानी हमें यह खबर बताते हुए हो रही है उतनी ही हैरानी पाठकों को उनका बयान सुनकर भी हो सकती है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के पिरान कलियर को चारों धामों के साथ-साथ एक पवित्र और आस्था का केंद्र माना जाता है।  जिसके बारे में इस तरह का बयान देकर नए-नए वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बने शादाब शम्स  ने क्या कहना चाहा है  , अब मुस्लिम समाज के लोग भी समझ नहीं पा रहे हैं। पहले आपको सुनाते हैं उनका यह बेहद हैरान करने वाला बयान

 
  • Sex Racket Dargaah तो  सुना आपने ,  यह है उत्तराखंड भाजपा के चर्चित मुस्लिम चेहरा और प्रवक्ता शादाब शम्स ,  का ताजा बयान अब इस बयान का मुस्लिम समाज में क्या असर पड़ेगा और जो लोग बड़ी ही आस्था और अकीदत के साथ दरगाह में आते हैं  , अपना सर झुकाते हैं , चादर चढ़ाते हैं उनके दिलों को कितनी ठेस पहुंचेगी इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं।  अगर भाजपा सरकार में  रहते हुए भाजपा के ही इस कदर ओहदे पर बैठे बड़े नेता यह कहेंगे कि एक आस्था का केंद्र सेक्स का अड्डा और मानव व्यापार का केंद्र  बन गया है तो इस पर सियासत भी तीखी होगी। देखते हैं आने वाले दिनों में शादाब शम्स के इस बयान पर क्या असर दिखाई देगा। 

मंत्री सौरभ बहुगुणा के तेवर में वही धार https://www.shininguttarakhandnews.com/bahuguna-politics-saurabh-news/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

2,020 thoughts on “Sex Racket Dargaah : सेक्स रैकेट का अड्डा है पिरान कलियर – शादाब शम्स , 1 Shocking Facts

  1. parrotsav.com
    결국 모든 사람들은 왕자가 서쪽으로 Lingqiu County로 갔어야 했음을 깨달았습니다.가장 중요한 것은 젊은 주인이 큰 일을 하고 싶어한다는 것입니다. 가장 먼저 떠오르는 것은 자신입니다.