Monkey Viral Video थाईलैंड में लोग बंदरों के दो गुट की लड़ाई से परेशान हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें बंदरों के दो ग्रुप को सड़क पर झगड़ते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि थाईलैंड के लोपबुरी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, जिन्हें बंदरों की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ना सिर्फ पर्यटकों को बल्कि स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
थाईलैंड में बंदरों का आतंक Monkey Viral Video
थाईलैंड के लोपबुरी में बंदरों की संख्या काफी अधिक है। इनकी अधिक संख्या के कारण अक्सर इनमें लड़ाई होती रहती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बंदरों के दो गुट के बीच झड़प होती दिखाई दे रही है। ये लड़ाई कभी कभी इतनी भयंकर हो जाती है कि आम लोगों को भागना पड़ता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर लड़ाई कर रहे हैं, जिसके कारण ट्रैफिक भी रुक गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @sighyam नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हालांकि स्थानीय अधिकारी का कहना है कि बंदरों को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। बंदरों को डराने के लिए गुलेल का इस्तेमाल किया जा रहा है। गुलेल से बंदरों को डराया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो https://twitter.com/i/status/1773467884171182454
पुलिस ने बंदरों पर कंट्रोल करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में बंदर गुलेल देखते ही भाग खड़े होते हैं लेकिन कभी कभी वह उग्र हो जाते हैं। पुलिस के जवानों को इस काम पर भी लगाया जा रहा है कि बंदर लोगों और उनके सामान को नुकसान ना पहुंचा पाएं। बताया गया कि कुछ शैतान बंदर हैं, जिनके कारण बंदरों में लड़ाई होती है। उनकी पहचान की जा रही है और उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है।
2017 में भी बंदरों की संख्या पर लगाम लगाने की कोशिश हुई थी लेकिन ये कोशिश बेकार साबित हो गई थी। अब एक बार फिर इन बंदरों की लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ तो पर्यटकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि स्थानीय अधिकरी अब इस मामले पर सफाई देते हुए स्थिति पर जल्द ही कंट्रोल करने की बात कह रहे हैं…
ब्यूटी पार्लर वाली गर्लफ्रेंड को आशिक़ ने लाश बना दिया https://www.shininguttarakhandnews.com/live-in-relationship-3/