math table video बचपन से लेकर कॉलेज तक, पढ़ाई के दौरान आपका पाला कई तरह के टीचर्स से पड़ा होगा. कई टीचर अपने सख्त रैवये के लिए जाने जाते हैं तो वहीं कुछ अपने पढ़ाने के तरीके को लेकर जाने जाते हैं. अब भले ही आपको कोई टीचर याद हो या फिर नहीं लेकिन मैथ्स के टीचर हमेशा लोगों को याद रहते हैं. फिर चाहे वो स्कूल के समय के टीचर हो या फिर कॉलेज के समय के…ऐसा इसलिए क्योंकि मैथ्स एक टफ सबजैक्ट और ये हर किसी के पाले नहीं पड़ता, लेकिन कुछ टीचर ने इस टफ सबजेक्ट को भी अपने तरीके से आसान बना देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.
मास्टर जी पहाड़े को गिनती करके बताते हैं math table video
मैथ्स से एक ऐसा सबजैक्ट जिसमें अगर आपके पहाड़े क्लियर हो तो ये सबजेक्ट आसान हो जाता है और सबसे टफ है पहाड़ों को याद करना! ये अगर आपको याद हो जाए तो कैलकुलेशन में आसानी हो जाती है. यही कारण था इसे याद करने के लिए हम तरह-तरह की तरकीब अपनाते हैं. अब वायरल हो रहे इस मास्टर जी की ट्रिक को ही देख लीजिए जहां वो बड़ी आसानी से बच्चों को पहाड़ा याद करना सीखा रहे हैं.
आसानी से मास्टर जी 4 का पहाड़ा लिखकर दिखाते हैं, जिसके लिए वह पहले से लिखे 1, 2 और तीन के पहाड़ों के अंकों को गिनते हैं और 4 का पहाड़ा लिखते हैं और ये तरीका सच में बड़ा सही है और अनोखा है. जिससे टेबल भी कंप्लीट हो जाती है और ये टफ लगने वाला पहाड़ा याद भी हो जाता है. इस वीडियो इंस्टा पर Baburam Choudhary नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है,एक यूजर ने लिखा, ‘ अगर ऐसे टीचर मुझे मिल जाते तो पहाड़े सच में आसान हो जाते.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ पहाड़ा याद करने का तरीका काफी सटीक है और इस तरह पहाड़े याद करने में मजा आता है.’
गंदे धंदे का कोड कोबरा , गैंग ऑनलाइन , टारगेट स्टूडेंट्स SSP अजय सिंह ने धर लिया https://www.shininguttarakhandnews.com/dehradun-police-4/