देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Loksabha Results 2024 पौड़ी में टक्कर , हरिद्वार में रस्साकसी , टिहरी में करीबी मुक़ाबला , अल्मोड़ा में में फिफ्टी फिफ्टी और नैनीताल में इकतरफा संभावना कुछ ऐसा ही एहसास करा रहा है पहाड़ के मतदाताओं का मूड , मतलब हरीश रावत की साख , अजय भट्ट का भविष्य और त्रिवेंद्र का सियासी कद सब कुछ दांव पर है क्योंकि वोटिंग में गिरावट से धड़कने सबकी बढ़ी है। हांलाकि कांग्रेस में जहाँ स्थानीय लीडर यशपाल आर्य , प्रीतम , माहरा ज्योति रौतेला और स्थानीय नेता ही ज्यादातर चुनाव प्रचार में नज़र आये और उधर बीजेपी ने दिग्गज प्रचारकों को मैदान में उतारा था। लेकिन पलड़ा किसका होगा भारी अब इसका इंतज़ार है
पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हुए थे Loksabha Results 2024
इधर कांग्रेस का फोकस टिहरी और हरिद्वार पर ज्यादा नज़र आया था क्योंकि उन्हें यहाँ सम्भवनाये ज्यादा दिखी होंगी लेकिन सीएम धामी ने भी पाँचों सीटों पर जमकर रोड शो और मेलों में कभी नमक पीसकर , कपडे बुनकर औरकभी हस्तशिल्प में हाँथ आजमाते हुए जन नेता की छवि को खूब गढा है। लेकिन क्या ये भीड़ और समर्थन वोट में बदलेगा इस पर पूरी पार्टी की नज़र है। इधर कांग्रेस में दिग्गज नेताओं की बजाय लोकल नेताओं ने गाँव गाँव पहुँच कर अपनी बात रखी और मौजूदा सांसदों की नाकामियां गिनाई।
सबसे दिलचस्प रहा हरिद्वार का मत प्रतिशत
उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूर्ण कराई गई। इस दौरान प्रदेश भर में कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना संज्ञान में नहीं आई है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर में हुए वोटिंग का आंकड़ा भी सामने रखा जिसमें सबसे दिलचस्प रहा हरिद्वार का मत प्रतिशत जो सबसे ज्यादा रहा है। अब राजनैतिक पंडित हिसाब किताब लगाने लगे हैं कि इसके मायने आखिर हैं क्या ?
हांलाकि भाजपा को उम्मीद थी कि डबल इंजन सरकार के कामकाज , पीएम की छवि और सीएम धामी की लोकप्रियता को देखते हुए राज्य के मतदाता जमकर वोटिंग करने घरों से निकलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीँ कांग्रेस भी इस घटते वोट प्रतिशत को मौजूदा सांसदों से जनता की नाराज़गी बताकर कांग्रेस के लिए फायदेमंद मान रही है। लेकिन ऐसा लगता है कि वोटर बीजेपी से नाराज़ थे और कांग्रेस में उन्हें प्रत्याशी समझ नहीं आया है लिहाज़ा वो घरों से नहीं निकले।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम द्वारा प्रदेश में अंतिम रूप से प्राप्त कुल मतदान 57.24 प्रतिशत रहा है। प्रदेश में सर्वाधिक मतदान हरिद्वार लोकसभा सीट में 63.53 प्रतिशत रहा। हरिद्वार में कुल 12,93,363 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें 6,90,238 पुरुष, 6,03,080 महिला एवं 44 थर्ड जेंडर शामिल हैं। अब ये किसे फायदा पहुंचाएगा इसका इंतज़ार दोनों खेमों को है।
ये है 5 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान का आंकड़ा
नैनीताल-उधमसिंह नगर में 62.47 प्रतिशत रहा, जिसमें कुल 12,59,180 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। इसमें 6,55,767 पुरुष, 6,03,394 महिला एवं 19 थर्ड जेंडर शामिल हैं।टिहरी लोकसभा सीट में मतदान 53.76 प्रतिशत रहा, जिसमें 8,48,212 लोगों ने मतदान किया। टिहरी में 4,27,234 पुरुष, 4,20,964 महिला एवं 14 थर्ड जेंडर शामिल हैं।गढ़वाल सीट में मतदान 52.42 प्रतिशत रहा, जिसमें कुल 7,17,834 लोगों ने वोटिंग की। गढ़वाल लोकसभा सीट में 3,37,993 पुरूष, 3,79,833 महिला मतदाताओं सहित 8 थर्ड जेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अल्मोड़ा में मतदान 48.82 प्रतिशत रहा, जहां 3,05,516 पुरूष, 3,48,378 महिला एवं02 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
औरतों का दिमाग मर्दों से ज्यादा गर्म क्यों होता है ? https://www.shininguttarakhandnews.com/brian-temperature/