Funny Viral Video आप अपने बच्चों को जब घर में क से कबूतर ख से खरगोश पढ़ाते हैं तो क्या कोई अलग तरीका भी प्रयोग करते हैं ? शायद नहीं लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं उसमें हिंदी वर्णमाला के अक्षर याद करवाए जा रहे हैं जो कि एक कविता के रूप में उन्हें सुनाए जा रहे हैं. कविता के शब्द हैं…”ख” से खरगोश बुआ बेहोश. “ग” से गमला बुआ जी पर हमला है न गज़ब का तरीका तो पढ़िए पूरी खबर है क्या ?
पढ़ाने का देखिये अजब गजब तरीका Funny Viral Video
सोशल मीडिया पर बच्चों को पढ़ाने के कई अनोखे तरीके आपको देखने को मिल जाएंगे. कोई गाना गा कर बच्चों को पढ़ा रहा है तो कोई कविता गा कर तो कोई एक्टिंग करते हुए बच्चों को पढ़ाता दिख जाता है. बच्चे भी पढ़ाने के इस अंदाज को पसंद करते हैं और बोर होने से बच जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चों को हिंदी की वर्णमाला सीखाने के लिए एक अनोखी कविता का सहारा लिया जा रहा है, जिसमें बुआ पर हंसी मजाक में हल्की सी चुटकी ली गई है.Click here to watch video – https://www.instagram.com/rashmikatiwari2021/reel/C5syx68LUHo/
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों को हिंदी वर्णमाला के अक्षर याद करवाए जा रहे हैं जो कि एक कविता के रूप में उन्हें सुनाए जा रहे हैं. कविता के शब्द हैं…”ख” से खरगोश बुआ बेहोश. “ग” से गमला बुआ जी पर हमला. “घ” से घड़ी बुआ से लड़ी. जैसे शब्दों का उपयोग किया जा रहा है. जिसे बच्चे खूब मजे ले लेकर याद कर रहे हैं. यूजर्स का इस पर कहना है कि बुआ को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है, बुआएं इतनी भी बुरी नहीं होती है.watch this video click here – https://www.instagram.com/rashmikatiwari2021/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5e2e90e3-4cde-4b1c-b897-67f23b4ba947
अलग अलग रिएक्शन से जुड़े लोग
वीडियो को Rashmika Tiwari नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक अनगिनत ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाईक भी किया है. यूजर्स इस पर अपने कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..बुआ की जगह मौसी कर दो फिर कोई मां इस तरह से नहीं पढ़ाएगी. एक और यूजर ने लिखा..बुआ इतनी भी बुरी नहीं होती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पढ़ाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.तो आप भी कीजिये ये तरीका ट्राई