Dog Attack Video कई शहरों में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक बढ़ता जा रहा है। सड़क पर चलते लोगों पर कुत्तों द्वारा हमले किए जाने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे पर अचानक एक कुत्ते ने हमला कर दिया। किसी तरह बच्चे ने कुत्ते से अपनी जान बचाई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकान पर कुछ लोग खड़े हैं, बाइक खड़ी है और वहीं दो कुत्ते भी हैं। दुकान से एक महिला और एक लड़का बाहर आते हैं। लड़के पर अचानक कुत्ते ने हमला कर दिया।
महिला लड़के को बचाने के लिए दौड़ पड़ी। इसी बीच कई लोग वहां पहुंच गए और कुत्ते से लड़के को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। लड़के ने अपनी पैंट उतार दी क्योकि कुत्ता उसे ही पकड़ा हुआ था। जब कई लोगों ने मिलकर कुत्ते पर हमला किया तब वह छोड़कर भागा सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और इस पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।
एक ने लिखा कि आवारा कुत्ते वास्तव में लगभग हर शहर में एक बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं! एक ने लिखा कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उसने पहले कुत्ते को डांटने की कोशिश की, शायद इसी बात से कुत्ता भड़क गया। एक ने लिखा कि मुझे कुत्तों से प्यार है लेकिन इस वक्त वाकई कुत्तों को लेकर कुछ अच्छा प्लान तैयार किया जाना चाहिए, क्योंकि न सिर्फ इंसानों की बल्कि कुत्तों को बहुत परेशानी हो रही है।
एक ने लिखा कि यहां तो आसपास के कई लोग मदद करने पहुंच गए, आजकल लोग तो मदद करने से पहले वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और फिर बाद में मदद की बात कहते हैं। एक ने लिखा कि इस बहादुर महिला ने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की है, एक सैल्यूट तो इसे बनता ही है। एक ने तंज कसते हुए लिखा कि गलती इस लड़के की ही है, वह बाजार गया ही क्यों ?
आपकी ये गलती उम्र से पहले बूढ़ा बना देगी ! https://www.shininguttarakhandnews.com/bad-habbits/