तलाक कोटे का फायदा उठाना चाहती है पत्नी Divorce For UPSC
हालांकि, शादी के अगले दिन ही विवाहिता लड़की ने बता दिया था कि शादी के 1 साल बाद आपसी सेह्मते से वे तलाक लेंगे। इस तरह लड़की को तलाक कोटे का भी फायदा मिल जाएगा लेकिन उस समय पति कुछ कह नहीं पाया और गुस्से में पत्नी अपने मायके चली गई। शादी का एक साल पूरा होने पर पति अपनी पत्नी के साथ मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा था जभी वह पत्नी ने उससे तलाक की मांग रख दी।
तैयारी करने पर अड़ गई पत्नी
परेशान पति ने बताया कि तलाक न देने पर पत्नी ने उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। वह फोटोग्राफी का काम करता है और उसकी पत्नी साल 2016 में पढ़ाई करने जयपुर गई थी। इस बीच दोनों की मुलाकात हुई और लगातार बातचीत होने पर उन्होंने शादी कर ली। विवाहित महिला की वैसे ही 2022 में TSP कोटे से नौकरी लग चुकी है लेकिन उसका कहना है कि वह तैयारी करेगी तो यूपीएससी की ही करेगी। वर्तमान में पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बीते कुछ समय से देश भर से ऎसी ही खबरे सामने आयी है जिसमें कभी पत्नी नौकरी के लिए घर परिवार छोड़ देती है तो कभी पति अफसर बनने के बाद मुंह मोड़ लेता है लेकिन ये खबर भी खुद में हैरान करने वाली है।