digital wedding ऑनलाइन शादी , कुर्सी पर दुल्हन की तस्वीर और एक अनोखी शादी , जी हाँ टेक्नोलॉजी बढ़ने से लोगों का जीवन पहले के मुकाबले काफी बदल गया है. अब लोग फोन से ही दूर बैठे लोगों से सीधे वीडियो कॉल पर देख लेते हैं बातें कर लेते हैं , शॉपिंग हो या बुकिंग सब हो रहा है। लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा होगा कि इस डिजिटल युग में शादियां भी फोन पर ही होने लगेंगे. आमतौर पर ऐसा किस्सा सुनने में नहीं आता है मगर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.
डिजिटल शादी ने बटोरी सुर्खियां digital wedding
ध्यान खींच रहे इस वीडियो में एक शख्स वीडियो कॉल के जरिए शादी करता दिख रहा है. इसमें देखेंगे कि एक शख्स कुर्सी पर दूल्हे के गेटअप में बैठा हुआ है. उसकी बगल वाली कुर्सी पर एक मोबाइल रखा हुआ और वीडियो कॉल के जरिए दुल्हन उससे जुड़ी हुई है. शुरुआत में कुछ भी समझ नहीं आता है कि ये हो क्या रहा है. ऐसा लगता है जैसे दोनों का रोका हो रहा है. मगर कुछ ही देर बाद दूल्हा वीडियो कॉल के जरिए दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है. इस दौरान उसके नाते रिश्तेदार भी मौके पर मौजूद नजर आ रहे हैं. काफी शिद्दत से वे इन रस्मों को निभा रहे हैं.
लिंक पर कीजिये क्लिक और देखिये वीडियो https://twitter.com/i/status/1779502917642547472
क्या आपने देखी है ऐसी शादी
जिस तरह का नजारा इस वीडियो में दिखाई दे रहा है वैसा आमतौर पर कहीं नजर नहीं आता है. शादी से जुड़े इस वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. चंद सेकेंड का यह वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है. अभी तक वीडियो को हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.
कल है कॉलेज छात्रा की अनोखी शादी ! पढ़िए किसके साथ https://www.shininguttarakhandnews.com/anokhi-shadi-2/