देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Char Dham Yatra 2023 विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की तारीखों का एलान हो गया है। देवभूमि उत्तराखंड में आज शिवरात्रि पर्व पर वेदपाठी, हक-हकूकधारी और रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय कर दी गई है। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल 2023 को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में आज कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई।
Char Dham Yatra 2023 25 अप्रैल को खुलेंगे बाबा केदार के द्वार
Char Dham Yatra 2023 उत्तराखंड के चार धामों में गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को और बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाने हैं। इसके बाद वेदपाठी, केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग व मुख्य पुजारी के साथ ही हक-हकूकधारी, प्रशासन व तीर्थ पुरोहितों की मौजूदगी में पंचांग गणना के बाद सुबह 9:30 बजे कपाट खुलने की तिथि व मुहूर्त निकाला गया।साथ ही उत्सव डोली के ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ रवाना होने की तिथि भी घोषित होगी।
Char Dham Yatra 2023 27 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के द्वार
Char Dham Yatra 2023 बता दें, विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट भी इस वर्ष 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिहरी में नरेंद्रनगर के राजमहल में धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। समारोह में पंचांग गणना के बाद विधि विधान के साथ कपाट खुलने की तिथि तय की गई। वहीं, गाडू घड़ा की तेल कलश यात्रा 12 अप्रैल को निकाली जाएगी। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
- Char Dham Yatra 2023 केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद यहां भी यात्रा की तैयारियां तेज हो जाएंगी। परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि पर्व पर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाती है। आज महाशिवरात्रि के पवित्र पर्व पर बाबा केदार का शृंगार कर महाभिषेक किया गया। इसके लिए शिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ बाबा केदार का शृंगार कर महाभिषेक की तैयारी की गयी थी।
जेल पहुंचा देगा घर में लगा WiFi ! https://www.shininguttarakhandnews.com/wifi-connections-mistakes/
лучшие капперы россии лучшие капперы россии .