Bride Groom Dance शादी के बाद पति नाचता है और उसको नचाती है बीवी , ये भारतीय घरों में एक सामान्य कहावत है और आपने भी सुनी होगी। लेकिन जबसे सोशल मीडिया का क्रेज़ बढ़ा है हमने और आपने देखा है कि फेरे से पहले स्टेज पर ही दुल्हनिया अपने शौहर को सरे महफ़िल नचाती है और दूल्हे साहेब दिल फेंक कर तब तक नाचते हैं जब तक लोग न रोकें। ऐसा ही एक सच इस वीडियो में आप देख सकते है जो बताता है कि बुजुर्गों ने एकदम सही कहा है
Bride Groom Dance ‘जोरू का गुलाम’ है ये बंदा
Bride Groom Dance वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन गोविंदा की फिल्म ‘जोरू का गुलाम’ के हिट गाने ‘खुला है मेरा पिंजरा..आ मेरी मैना’ पर जमकर नाचते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 2.5 मिलियन बार देखा जा चुका है. , देखिये वीडियो —-
Bride Groom Dance शादी फंक्शन डांस के तड़के के बिना अधूरा ही लगता है. यही वजह है कि, आजकल दूल्हा-दुल्हन शादी के समय अपने मनपसंद गाने पर धमाकेदार डांस से एंट्री लेते नजर आते हैं. वहीं कुछ जगहों पर दूल्हा-दुल्हन को डीजे फ्लोर पर डांस के लिए खड़ा कर दिया जाता है, जहां कई जोड़े शरमाते तो, कई अपने कमाल के डांस से गर्दा उड़ाते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें मायके और ससुराल पक्ष की डिमांड पर डीजे फ्लोर पर खड़े दूल्हा-दुल्हन अपने जबरदस्त डांस से माहौल बनाते नजर आ रहे हैं.
विधायक की मोहब्बत में दीवानी शबनम की कहानी https://www.shininguttarakhandnews.com/atiq-shabnam-shaishta-update/