BKTC Corruption : क्या धामी सरकार में हुआ भर्ती घोटाला ? नेता विपक्ष यशपाल आर्य का गंभीर आरोप – 1 Shocking Attack

Shining Uttarakhand News

Special Report By : Anita Tiwari , Dehradun

BKTC Corruption  उत्तराखंड में भाजपा की सरकार में मंत्री और दायित्व धारियों में अपने परिजनों व नजदीकियों को नौकरियों पर लगाने या जो पहले किसी तरह नौकरियों में लगे हैं उन्हें अनैतिक लाभ पंहुचाने की होड़ लगी है। जिन संविदा कर्मियों या कार्मिकों को फायदा पंहुचाया जा रहा था वे सभी मंदिर समिति के पदाधिकारियों , सदस्यों या अधिकारियों के परिजन थे। ये गंभीर आरोप लगाते हुए विपक्ष के नेता सदन यशपाल आर्य ने सीधे सीधे धामी सरकार को ही घेर लिया है।

BKTC Corruption नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बड़ा आरोप

BKTC Curruption 
BKTC Corruption
  • BKTC Corruption  कुछ महीने पहले तक धामी सरकर में मंत्री रहे मौजूदा कांग्रेस के सबसे प्रभावशाली नेता यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकारों में नियुक्त श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के बोर्डों में पहले भी अध्यक्षों और सदस्यों ने नौकरियों की रेवड़ियां , प्रमोशन , वेतन बृद्धि आदि अपने परिवार के लोगों, रिश्तेदारों या करीबियों को ही बांटी हैं। कभी उत्तराखण्ड बनने के बाद मंदिर समिति को आजादी के बाद के उच्च स्तर पर पंहुचाने की बात करने वाली पार्टी और उसके मंत्रियों द्वारा मंदिर समिति में नियुक्त अधिकांश पदाधिकारी अब अपने परिजनों को संविदा की नौकरी दिलवाने या वेतन बड़ाने तक ही सीमित हो गए हैं।
BKTC Curruption 
BKTC Curruption
  • आजादी के बाद कांग्रेस के कार्यकाल में मंदिर समिति में वरिष्ठ नौकरशाहों जिनमें आई0सी0एस0 अधिकारी भी थे या सार्वजनिक जीवन से जुड़े बहुत ही सफल और श्रेष्ठ महानुभावों को समिति का पदाधिकारी बनाया जाता था। ये सभी लोग मंदिर से कुछ भी नहीं लेते थे बल्कि अपने संबधों के द्वारा मंदिर की आय और प्रतिष्ठा में वृृद्धि करते थे। भाजपा सरकारों में इन परम्पराओं का अवमूल्यन हुआ है और आज समिति के पदाधिकारी और अधिकारी अपने परिजनों को संविदा की नौकरी दिलवाना या वेतन बड़ाना ही अपनी उपलब्धि मान रहे हैं।
BKTC Curruption file
BKTC Corruption  file
  • BKTC Corruption कांग्रेस ने ये मुद्दा चार धाम यात्रा के बीच उछाल कर बड़े सियासी मुनाफे का ताना बाना रचा है , जिसमें अब भाजपा सरकार और मंदिर समिति उलझ जाए तो कोई हैरानी नही होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि बिगड़ते-बिगड़ते आज स्थिति यह हो गयी है कि, अधिकांश मंदिर समिति का कार्मिक होने के लिए एकमात्र योग्यता समिति के पदाधिकारियों , सदस्यों या अधिकारियों का परिजन होना या निकटस्थ होना रह गया है। जबकि मंदिर के रोजगार पर पहला हक पीढ़ियों से मंदिरों के सेवा कर रहे हक-हकूकधारी गांवों के साधारण बेरोजगारों का होना चाहिए। ये युवा परम्पराओं को जानते हैं और इन परम्पराओं की रक्षा उनके पूर्वज करते आए हैं अतः वे मर्यादाऐं भी जानते हैं।
BKTC Curruption 
BKTC Corruption
  •   BKTC Corruption संविधान में वर्णित विभिन्न प्रावधानों के अनुसार – लाभ देने वाला और लेने वाला एक ही नहीं हो सकता है। इसलिए जिन विभागों और कार्यालयों में परिजन नौकरी कर रहे हो वहां परम्परा और नियमों के अनुसार उनको लाभ पंहुचाने वाले पदों पर राजनीतिक या प्रशासनिक नियुक्तियां नहीं होनी चाहिए। लेकिन मंदिर में ऐसे विरले पदाधिकारी या सदस्य होंगे जिनके परिजन वहां नौकरी न कर रहे हों। ऐसे में प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियों से लैस सर्वशक्तिमान मंदिर समिति से कैसे स्वतंत्र निर्णयों की आशा की जा सकती है। उत्तरांचल कर्मचारी सेवा नियमावली 2002 का नियम 17 भी किसी भी पदाधिकारी या अधिकारी द्वारा परिजनों को लाभ देने संबधी किसी भी निर्णय को लेने पर स्पष्ट रोक लगाता है।
BKTC Curruption 
BKTC Corruption
  • BKTC Corruption अगर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड में सुचिता की बात कर रहे हैं और उसे उन्हें व्यवहारिक रुप में धरातल पर भी उतारना चाहिए। इसलिए उन्हें संतिति के उन सभी पदाधिकारियों , सदस्यों और अधिकारियों जिनके निकट संबधी मंदिर समिति में नौकरी कर रहे हैं उन्हें उनके पदों से हटाना चाहिए। क्योंकि तथ्य सिद्व करते हैं कि , भाजपा सरकार में मंदिर समिति का अध्यक्ष या सदस्य बनना अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर लगवाने की गारंटी बन गया है।
BKTC Curruption 
BKTC Corruption
  • BKTC Corruption विपक्ष के सबसे कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने जोरदार हमला करते हुये कहा है कि यदि सरकार और समिति ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी जल्दी श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार को सामने लाएगी और इस पर रोक लगाने के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी। देखना होगा कि धामी सरकार कांग्रेस के इस बड़े आरोप का कब तक और किस तरह का जवाब देती है । क्योंकि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के लगाए आरोप बेहद गंभीर हैं और भाजपा सरकार के लिए गले की हड्डी बन सकता है।

रोचक खबर – मंत्री महाराज का खच्चरों को आराम का फरमान https://www.shininguttarakhandnews.com/char-dham-yatra-22-2/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

1,051 thoughts on “BKTC Corruption : क्या धामी सरकार में हुआ भर्ती घोटाला ? नेता विपक्ष यशपाल आर्य का गंभीर आरोप – 1 Shocking Attack

  1. buying prednisone without prescription [url=http://prednisonest.pro/#]buy prednisone mexico[/url] can i order prednisone

  2. where to buy ivermectin cream [url=http://stromectola.top/#]ivermectin 3 mg tablet dosage[/url] ivermectin 0.5% brand name

  3. choi casino tr?c tuy?n tren di?n tho?i [url=https://casinvietnam.shop/#]casino tr?c tuy?n vi?t nam[/url] casino tr?c tuy?n uy tin

  4. casino tr?c tuy?n [url=http://casinvietnam.com/#]casino tr?c tuy?n vi?t nam[/url] casino online uy tin

  5. mexican mail order pharmacies [url=http://mexicoph24.life/#]mexico drug stores pharmacies[/url] mexican drugstore online

  6. Buy Tadalafil 10mg [url=https://cialist.pro/#]Cialis 20mg price in USA[/url] cialis for sale

  7. prescription drugs online canada [url=http://pharmnoprescription.icu/#]how to get a prescription in canada[/url] buy medications without prescriptions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *