Bharat Jodo Yatra 22 : भारत जोड रही पहाड़ की बेटी ज्योति रौतेला के बुलंद हौसले की कहानी , Amazing Truth jyoti rautela

Shining Uttarakhand News
देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की स्पेशल रिपोर्ट
Bharat Jodo Yatra 22 मुझे पैदल इतना लम्बा चले की आदत नहीं थी , अब तक के राजनैतिक जीवन में लक्ष्य और मकसद भी मेरे सामने सबसे बड़ा था । शरीर तो जुड़ गया था दिमाग को भी जोड़ना ज़रूरी था और   परिवार के सपोर्ट की वजह से ,  जब 17 – 18 दिन की यात्रा के दौरान मेरी माँ का एक्सीडेंट हो गया तो मेरे परिवार का मुझे पूरा साथ मिला और उन्होंने मुझे भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े रहने का हौसला दिया। मन में एक संकल्प था कि जिस मकसद और मिशन के लिए हमारे लीडर सड़क पर उतरे हैं उसमें हमे सब कुछ झोंकना होगा और आज दस राज्यों की यात्रा के बाद मुझे संतुष्टि है कि मैं कांग्रेस की समर्पित सिपाही के तौर पर पार्टी के साथ कदम से कदम मिला कर चलते हुए अपने लीडर के कंधे से कंधा जोड़ रही हूँ।

Bharat Jodo Yatra 22 हमारा प्यारा भारत भी ऐसे ही जुड़ेगा – ज्योति रौतेला  

 
Bharat Jodo Yatra 22
Bharat Jodo Yatra 22
  • Bharat Jodo Yatra 22 दुनिया भर में आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा हो रही है। सुर्खियों में है उनकी यात्रा  , उनका उभरता व्यक्तित्व और समय-समय पर सामने आ रही रोचक तस्वीरें , लेकिन आज न बात राहुल गाँधी की होगी न यात्रा की कामयाबी की बात करेंगे बात होगी यात्रा के पीछे के उन किरदारों की जो अपने लीडर के साथ दिन रात पसीना बहा रहे हैं। 
Bharat Jodo Yatra 22
Bharat Jodo Yatra 22

Bharat Jodo Yatra 22 विपक्ष की सबसे संघर्षशील राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के  सड़कों पर उतरते ही अप्रत्याशित कामयाबी की उम्मीद जागने लगी थी। शहर दर शहर जब कारवां आगे बढ़ा तो देश जुड़ता गया। कांग्रेस के युवराज कहे जाने वाले राहुल गांधी अब एंग्री यंग मैन की अपनी छवि से बाहर निकल चुके हैं और संजीदा पॉलिटिशियन के रूप में अपने किरदार को उन्होंने बखूबी देश और दुनिया के सामने पेश कर दिया है। यही वजह है कि जिन जिन राज्यों से भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है उसे न सिर्फ लोगों का समर्थन मिलता दिख रहा है बल्कि पार्टी में भी अप्रत्याशित संजीवनी मिलती नजर आ रही है। आखिर भारत जोड़ो यात्रा के साथ जो लोग जुड़े हुए हैं उनका किरदार क्या है ? कौन हैं वो ख़ास लोग ? उनकी जिम्मेदारियां क्या है ? और किस रणनीति के तहत राहुल गांधी भारत को जोड़ने निकले हैं ? यह भी समझना होगा , और अगर आपको इस सवाल का जवाब ढूंढना है तो मिलना होगा उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य की पहाड़ जैसे बुलंद हौसलों की जीवट शख्सियत ज्योति रौतेला से जो अब तक दस राज्यों की यात्रा में अनगिनत अनुभव बटोर चुकी हैं। 

 
Bharat Jodo Yatra 22
Bharat Jodo Yatra 22

 

  • Bharat Jodo Yatra 22  उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अपनी पारी का आगाज करने वाली ज्योति रौतेला इन दिनों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर भारत जोड़ो यात्रा का अहम किरदार बनी हुई है। उन्होंने न सिर्फ अपने साथ महिलाओं का बड़ा हुजूम जोड़ रखा है बल्कि अपनी कुशल रणनीति और मिलनसार स्वभाव की वजह से यात्रा के दौरान लोगों से भी अपनेपन और बेहद संजीदगी से मिलकर जनता को यात्रा का उद्देश्य भी समझा रही है। 
 
Bharat Jodo Yatra 22
Bharat Jodo Yatra 22
  • Bharat Jodo Yatra 22 ज्योति रौतेला भारत जोड़ो यात्रा की उन चुनिंदा और खास लोगों में शामिल है जो टीम राहुल और टीम प्रियंका की भरोसेमंद मानी जाती है और उन्हें लगातार पूरे जोश और जज्बे के साथ यात्रा को संभालते देखा जा सकता है।  राज्य दर राज्य बदलते गए  , शहर दर शहर कारवां आगे बढ़ता गया लेकिन पार्टी के प्रमुख नेता और टीम लीडर राहुल गांधी के जोश को देखकर ज्योति के भी हौसले बुलंद है। उत्तराखंड की लाखों महिलाएं अपने प्रदेश की इस बेटी का हौसला देखकर काफी उत्साहित नजर आती हैं।
Bharat Jodo Yatra 22
Bharat Jodo Yatra 22
  • Bharat Jodo Yatra 22 जब हमने पहाड़ की महिलाओं से भारत जोड़ो यात्रा और ज्योति रौतेला के इस जुनून के बारे में बात की तो उनका कहना है कि पहाड़ की बेटी किसी भी क्षेत्र में आज किसी से पीछे नहीं है। शिक्षा , रोजगार और राजनीति में उत्तराखंड की बेटियां देश का नेतृत्व करने को हमेशा सक्षम रहती हैं। ऐसे में जब वह अखबार और टीवी और  सोशल मीडिया के जरिए ज्योति रौतेला को नेतृत्व के साथ कदमताल करते हुए देखती है तो उनका भी जोश हाई हो जाता है। देहरादून में पार्टी मुख्यालय की महिला कार्यकर्ताओं से जब हमने उनकी टीम लीडर के इस कामयाब यात्रा की बात की तो उनकी भी आंखें चमक उठती है।  उन्हें लगता है कि एक सशक्त महिला के तौर पर ज्योति रौतेला पूरे प्रदेश की महिलाओं का यात्रा में नेतृत्व कर रही है।   
Bharat Jodo Yatra jyoti rautela
Bharat Jodo Yatra jyoti rautela
  • Bharat Jodo Yatra 22 उन्होनें कहा की  राहुल गांधी के द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा आने वाले समय में कांग्रेस को सशक्त बनाने का कार्य करेगी कार्यकर्ताओं ने उत्साह देखने को मिल रहा है उन्होंने कांग्रेस  की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए राहुल गांधी के द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा की सफलता पर चर्चा करते हुए बताया कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस  कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और आम जनता में विश्वास पैदा हुआ है उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए स्पष्ट कहा आम आदमी पार्टी अवसर बाद की राजनीति करती है और भाजपा एक दूसरे को आपस में लड़ा कर भाईचारे को खत्म करने का कार्य कर रहे हैं. जिससे देश में अराजकता का माहौल है और आने वाले समय में कांग्रेस  सशक्त होकर देश की तरक्की और देशवासियों की सेवा करने को सबसे आगे नज़र आएगी। 
लड़कियों की बोलती बंद हुयी जब पुलिस ने दी गजब की नसीहत , देखिये वीडियो https://www.shininguttarakhandnews.com/scooty-challan-video/
ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

978 thoughts on “Bharat Jodo Yatra 22 : भारत जोड रही पहाड़ की बेटी ज्योति रौतेला के बुलंद हौसले की कहानी , Amazing Truth jyoti rautela

  1. Today, I went to the beach front with my kids. I found a sea shell and gave it to my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She placed the shell to her ear and screamed. There was a hermit crab inside and it pinched her ear. She never wants to go back! LoL I know this is entirely off topic but I had to tell someone!

  2. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

  3. With havin so much content do you ever run into any problems of plagorism or copyright violation? My site has a lot of completely unique content I’ve either authored myself or outsourced but it looks like a lot of it is popping it up all over the internet without my authorization. Do you know any techniques to help reduce content from being stolen? I’d genuinely appreciate it.

  4. I will immediately snatch your rss as I can not to find your e-mail subscription link or newsletter service. Do you’ve any? Kindly allow me recognise in order that I may just subscribe. Thanks.

  5. medicine in mexico pharmacies [url=http://mexicoph24.life/#]Online Pharmacies in Mexico[/url] mexican drugstore online

  6. Amazing blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere? A design like yours with a few simple tweeks would really make my blog stand out. Please let me know where you got your theme. With thanks

  7. Excellent site. Plenty of useful information here. I’m sending it to some pals ans also sharing in delicious. And certainly, thank you to your sweat!

  8. Fantastic web site. Lots of useful information here. I?¦m sending it to several buddies ans also sharing in delicious. And of course, thanks to your effort!

  9. Great post. I was checking constantly this blog and I’m impressed! Very useful info specifically the last part 🙂 I care for such info a lot. I was looking for this certain information for a long time. Thank you and good luck.

  10. You can certainly see your skills within the work you write. The world hopes for more passionate writers like you who are not afraid to say how they believe. At all times follow your heart.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *