Anant Radhika Wedding मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फेस्टिव्स की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. 1 से 3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर में दोनों के प्री-वेडिंग उत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है. प्री-वेडिंग उत्सव से ठीक पहले अनंत ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में अपनी होने वाली धर्मपत्नी राधिका की जमकर तारीफ की और यह भी बताया कि आखिर उन्होंने राधिका से शादी करने का फैसला क्यों किया?
‘मैं लकी हूं कि मुझे राधिका मिली’ Anant Radhika Wedding

बातचीत के दौरान अनंत ने कहा, ‘मैं खुशनसीब हूं कि मुझे राधिका मिली. बचपन में मैंने सोचा था कि मैं कभी शादी नहीं करूंगा क्योंकि मैं हमेशा जानवरों की देखभाल में समर्पित रहा था, लेकिन जब मैं राधिका से मिला तो पाया कि वो भी मेरी तरह ही हैं. उसमें भी जानवरों के प्रति उदारता और पालन-पोषण की भावना है.’
‘पहले शिकायत करती थी राधिका’
बता दें कि अनंत ने अपनी शादी से ठीक पहले वंतारा नाम से एक नया बिजनेस वेंचर शुरू किया है, जो जानवरों की देखभाल, उनके पुनर्वास और उनकी सुरक्षा करने की दिशा में काम करेगा. अनंत ने इस प्रोजेक्ट को अपना पसंदीदा काम बताया. अनंत ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में राधिका ने उनका बहुत सपोर्ट किया. वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी जुनूनी हैं. उन्होंने कहा कि जब में पहले अपने एनिमल रेस्क्यू प्रोजेक्ट के लिये नियमित तौर पर जामनगर आता था तो राधिका को मुझसे शिकायत रहती थी लेकिन अब वह भी मेरे इस अभियान में शामिल हो चुकी हैं.
‘मैंने जीवन में कई हेल्थ प्रॉब्लम फेस की’
अनंत ने आगे कहा, ‘मैंने अपनी लाइफ में काफी सारी हेल्थ प्रॉब्लम्स फेस की हैं. मेरे मुश्किल वक्त में राधिक मेरे साथ मजबूती से खड़ी रहीं. राधिका ने मुझे ताकत दी. उनके माता-पिता ने कभी मुझे महसूस नहीं होने दिया की मैं बीमार हूं.’उन्होंने कहा कि परिवार ने मेरा जो साथ दिया है उसी की वजह से में अपनी बीमारियों से लड़ने में कामयाब रहा हूं. राधिका मुझसे हमेशा कहती है कि हिम्मत मत हारो, हमेशा लड़ते रहो. लोग तुमसे ज्यादा दर्ज में हैं. बता दें कि अनंत अंबानी को बचपन से ही शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वह ओबेसिटी की समस्या से जूझ रहे हैं. उनकी मां नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अनंत को अस्थमा के कारण वजन घटाने में काफी मुश्किल हुई है. परिवार के सपोर्ट की वजह से वे चुनौतियों का डटकर सामना कर पाए हैं.
ब्रेड के शौकीन हैं तो हो जाएं अलर्ट, कैंसर का खतरा बढ़ा https://www.shininguttarakhandnews.com/colorectal-cancer-risk/