viral video कभी कभी सब्र आपका ऐसा इम्तेहान लेता है कि फिर आप अपने बाल नोचने लगते हैं. यकीनन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भी आपको ऐसा ही कुछ करने पर मजबूर कर देगा. वायरल वीडियो में पॉपकॉर्न बनाने का एक अनोखा तरीका दिखाया गया है, लेकिन इस तरीके को आप पूरा तब ही देख पाएंगे जब आप में सब्र के देवता बसते हों. क्योंकि ये वीडियो देखने के दौरान आप चांद पर हो आएंगे, तब भी आप जिस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं वो घड़ी मुश्किल से आएगी. कहने का मतलब ये है कि वायरल वीडियो में तवे पर केवल एक मक्का का दाना रखकर पॉपकॉर्न बनाने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में पॉपकॉर्न को बनते देखना ही इस वीडियो में सबसे बड़ी परीक्षा है.
पॉपकॉर्न बनाने का तरीका आपको परेशान कर देगा viral video
वायरल वीडियो एक किचन का है, जहां एक गर्म तवे पर बेजुबान पॉपकोर्न को फूटने के लिए डाल दिया गया है. तवे पर तेल डाला जाता है इसके बाद नमक छिड़क कर शुरू होती है पॉपकॉर्न की भुनाई. भुनाई ऐसी कि यह भुने नहीं भुन रही. टर्नर से पॉपकॉर्न को हिलाया जा रहा है, उसे पटक पटक कर ये अहसास दिलाया जा रहा है कि वह पॉपकॉर्न है और वो केवल फूटने के लिए पैदा हुआ है, लेकिन पॉपकॉर्न है कि कुछ सुनने को तैयार ही नहीं है. तवे पर पॉपकॉर्न को खूब दबाया जाता है, खूब सेका जाता है, लेकिन पॉपकॉर्न मानों रईस पिता की बिगड़ी औलाद हो, सुनने का नाम ही नहीं ले रहा है.आप वीडियो को देखकर आपने बाल नोचने लगेंगे लेकिन पॉपकॉर्न नहीं फूटेगा, दिल की लालसा आपको वीडियो से दूर नहीं होने देगी और आप उसके फूटने का इंतजार करते रहेंगे. इसके बाद पॉपकॉर्न में थोड़ी सी हया जागती है और यह अपने फूटने की शुरुआत से शेफ को रूबरू करवाता है, लेकिन ध्यान रहे, यह अभी फूटा नहीं है.
CLICK link FOR amazing VIDEO ——-
https://www.instagram.com/p/C-OWh1CtiKw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
सब्र का फल मीठा नहीं, पॉपकॉर्न होता है
इसके बाद आती है वो घड़ी जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार होता है. तमाम कोशिशों के बाद, तमाम मिन्नतों के बाद टर्नर की बीच वाली खाली जगह में रखकर पॉपकॉर्न को रिलेक्स होने के लिए छोड़ दिया जाता है. तभी पॉपकॉर्न से एक आहट उठती है जो आपको उसके फूटने का अहसास करवाएगी और फिर पॉपकॉर्न फूट कर तवे के बीच से उछलकर तवे के साइड में उछल जाता है, और यहां पर सभी के सब्र का फल मिल जाता है. जी हां, वीडियो को देखकर आपको भी यही लगेगा कि सब्र का फल मीठा नहीं बल्कि पॉपकॉर्न होता है.