Viral Video सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन का स्टंट देखकर लोग कह रहे हैं कि ऐसी बीवी मिलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. ऐसी बात क्यों कही जा रही है ये वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगा.शादी किसी के जीवन की सबसे बड़ी घटना होती है. अगर पसंद के इंसान के साथ हो तो खुशी भी कई गुना बढ़ जाती है. बहुत सारे लोग शादी के मौके पर मौज मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ते. आपने बारात में दूल्हे को मौज मस्ती करते तो बहुत बार देखा होगा. लेकिन, दुल्हन को मस्ती करते देखना थोड़ा रेयर है. ये बातें इसलिए हो रही हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन का स्टंट देखकर लोग दंग रह गए.
क्या है वायरल वीडियो में Viral Video Clink Link Here – https://twitter.com/i/status/1861651906025722212
शादी का मंच है और वरमाला का मौका. दूल्हेराजा खुशी-खुशी दुल्हन के गले में वरमाला डालने के लिए आगे बढ़ते हैं. लेकिन दुल्हन पीछे की तरफ झुकना शुरू कर देती है. दुल्हन को पीछे झुकता देख दूल्हा भी थोड़ा आगे झुकता है. लेकिन, दुल्हन निकलती है इस फन में माहिर. इतना पीछे झुकना किसी सामान्य इंसान के बस की बात नहीं है. बहुत अभ्यास करने वाला शख्स ही ऐसा कर सकता है. इसलिए आस-पास मौजूद सारे लोगों की हंसी छूट जाती है.
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद यूजर्स भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके. लोगों ने कहा कि ‘बीवी तो योगासन वाली निकली’. लोगों ने ये भी कहा कि ऐसी बीवी मिलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है क्योंकि वह अपने पति को भी फिट रखेगी. एक अन्य यूजर ने कहा कि लगता है दुल्हन योग गुरू बाबा रामदेव की स्टूडेंट है.