Viral Video Bihar आपको ये वीडियो देखकर हैरानी होगी की आज के समय में टीचर मैडम कैसी कैसी बेशर्म हरकतें करती है और उन्हें अंजाम की भी परवाह नही होती है। राजस्थान के जयपुर से निकला एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है. जहां सरकारी शिक्षक जयपुर में पोस्टिंग के लिए तमाम तरह की कोशिशें करते हैं तो वहीं यहां पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए यह घर की मुर्गी दाल बराबर हो रही है. दरअसल, हाल ही में जयपुर के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शिक्षक स्कूल के बच्चों से अपने पैरों की मसाज कराती दिखाई दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.
स्कूल में बच्चों से पैर दबवाती दिखी मैडम Viral Video Bihar
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करतारपुरा (जयपुर शहर) का बताया जा रहा है, जहां एक शिक्षिका ने बेशर्मी को गले लगा कर सभी तरह की हदों को पार कर दिया. यहां शिक्षा लेने आए छोटे छोटे बच्चों से इस महिला टीचर ने अपने पैर दबवाए. मामला जयपुर शहर का है. यह स्कूल मुख्यमंत्री निवास, सचिवालय और विधानसभा से महज दो किलोमीटर की दूरी पर करतारपुरा में स्थित है. यहां की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में फर्स्ट ग्रेड की शिक्षिका रेखा सोनी ने स्कूल में पढ़ने आए बच्चों से पैर दबवाए और उनसे अपने शरीर पर पैरों से मसाज तक करवाया.
Viral Video Link – https://twitter.com/i/status/1844327996489892337
जमीन पर लेट कर बच्चों से करवाया मसाज——— वायरल वीडियो में क्लास रूम के अंदर दो महिला टीचर कुर्सी पर बैठी हैं तो वहीं रेखा सोनी जमीन पर उल्टी लेटी हुई है और उस पर दो बच्चे खड़े होकर पैरों से मसाज दे रहे हैं. इन बच्चों की उम्र महज 9 से 10 साल है. मोहतरमा सरकार से हर महीने हजारों रुपये तनख्वाह लेकर बच्चों को पढ़ाने के बजाए उनसे पैर दबवा रही है. महिला टीचर का ये वीडियो स्कूल के ही एक स्टाफ के जरिए बनाया गया है, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद हुई सस्पेंड —- वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. एक यूजर ने लिखा…इस महिला पर तुरंत कार्यवाही हो. एक और यूजर ने लिखा…काबिल लोग एग्जाम दे रहे हैं और नाकाबिल अपने पेशे का गलत फायदा उठा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन लाल दिलावर ने तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश नारायण मीणा ने अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड होने के बाद रेखा सोनी को बीकानेर शिक्षा मुख्यालय पर रिपोर्ट करना होगा.