Uttarakhand News जाने कौन सा भूत है जो लफंगों के सर से उतरता ही नहीं है। देश प्रदेश में रोजाना महिलाओं , बच्चियों के संग अभद्रता का मामला थमता ही नहीं दिख रहा है। लेकिन अब एक मामले ने लोगों को सुकून दिया है और लड़कियों को शाबाशी मिल रही है क्योंकि इन दो बहनों ने शोहदे को इतना पीटा कि उसने भी तौबा कर ली है। मामला हल्द्वानी से है जहाँ जूडो कराटे प्लेयर दो बहनों ने उनसे छेड़खानी करने वाले शोहदे की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. अभी तक न तो पिटने वाले ने और ही दोनों बहनों ने पुलिस में कंप्लेंट की है. पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल Uttarakhand News
हल्द्वानी में लगातार छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. महिला अपराध रोकने के लिए पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. उसके बावजूद भी महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की ठंडी सड़क से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सड़क से गुजर रही दो बहनों से मनचलों ने छेड़खानी कर दी. फिर क्या दोनों बहनें मनचलों पर टूट पड़ीं. बहनों ने लात घूसों से उनकी जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है.
बुधवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र की ठंडी सड़क पर कार सवार शोहदों ने दो बहनों के साथ छेड़छाड़ की थी. इन सब घटनाओं के बीच जूडो कराटे खिलाड़ी बहनों ने बहादुरी का परिचय देते हुए मनचलों को सबक सिखाया है. ठंडी सड़क पर खिलाड़ी बहनें अपनी एक दोस्त के संग जा रही थीं. तभी मनचलों ने उनसे छेड़छाड़ की कोशिश की.
फिर क्या था खिलाड़ी बहनों ने अपने तेवर दिखाए और एक मनचले की धुनाई लगा दी. उसे जमकर लात घूंसे जड़े. सड़क पर मनचले की पिटाई देख लोगों की भीड़ जुट गई. हर कोई बेटियों के साहस और बहादुरी की तारीफ करने लगा. पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहनी का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. किसी की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.