uttarakhand ias transfer उत्तराखडं से बड़ी अपडेट आयी है जहाँ धामी सरकार ने बड़े पैमाने पर ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल कर डाला है। इसके पहले आईएफएस अफसरों के तबादले हो चुके हैं और सम्भावना जताई जा रही थी कि कई जिलों के डीएम विभागों के एचओडी और सचिव स्तर पर कुर्सियों पर बैठे ब्यूरोक्रेट्स को इधर उधर किया जायेगा
कई तबादले हैं अप्रत्याशित uttarakhand ias transfer
उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. वेटिंग लिस्ट में बैठे तीन आईएएस को नई जिम्मेदारी देने के साथ ही अन्य तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला भी किया गया है. इसके अलावा देहरादून में तीन बड़े अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है.इन तीन के अलावा आईएएस दीपक रामचंद्र सेठ को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी बनाया गया. वहीं आईएएस राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत बनाया है. आईएएस अशिमा गोयल को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल बनाया गया है. ये तीनों आईएएस अधिकारी वेटिंग लिस्ट में थे.
उधर देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने भी अपने जिले से तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है. चकराता उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे योगेश मेहरा को उप जिलाधिकारी डोईवाला बनाकर गया है. वहीं अपर्णा ढौंडियाल को डोईवाला से चकराता उपजिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है.इसके अलावा गौरी प्रभात को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से हटाकर अब कालसी उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इन तबादलों के बाद कई और आईएएस व आईपीएस अधिकारी के ट्रांसफर हो सकते हैं, जिसकी लिस्ट जल्द ही जारी होगी.
जिस अफसरों के आज तबादले या विभागों में फेरबदल किया गया है उनके नाम आपको इस लिस्ट में नज़र आ जायेंगे। पहले पढ़ लीजिये पूरी लिस्ट जिसमें कई अहम आईएएस भी शामिल हैं। जानकार बता रहे हैं कि सीएम धामी लगातार रिजल्ट को प्रार्थमिकता दे रहे हैं ऐसे में ये फेरबदल कितना प्रभावी साबित होगा इसका इंतज़ार करना होगा।
‘डिजिटल अरेस्ट’ फ्रॉड से महिलाएं सावधान ! https://www.shininguttarakhandnews.com/digital-arrest-fraud/