Uttarakhand Budget 2022: 7 जून से गैरसैंण में होगा विधानसभा सत्र, धामी सरकार पेश करेगी अपना बजट , क्या मंहगाई , बेरोज़गारी और राहत की उम्मीदों का होगा प्रेमचंद अग्रवाल का पहला बजट ? , उत्तराखंड के वित्त मंत्रालय को पहली बार संभाल रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नई पहल करते हुए बजट तैयार करने से पहले प्रदेश के 2 बड़े जिलों में लोगों से बात की , उद्योगपतियों से उनकी राय ली और जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए। इसके बाद धामी सरकार ने 2022 के लिए बजट तैयार किया है। गैरसैंण में होने वाले इस विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल लोगों के लिए कितना फायदेमंद बजट देंगे इस पर पूरे प्रदेश की नजर है।
Uttarakhand Budget 2022 लोगों की नज़र बजट पर टिकी
- Uttarakhand Assembly Session and Budget 2022- सात जून से गैरसैंण में विधानसभा सत्र होगा, इसी सत्र में धामी सरकार अपना बजट (Budget) भी पेश करेगी, इसके साथ आर्थिक सर्वेक्षण भी आएगा, बता दें कि सीएम धामी इन दिनों लगातार बजट को आम जनता के अनुरूप बनाने के लिए लगातार जन संवाद कर कर रहे हैं। धामी सरकार के बजट (Budget ) पर सभी की निगाहें है खास बात यह है कि बजट पेश करने के पूर्व इसे लेकर आम जनता की राय जानी जा रही है।
- राज्य का बजट सामान्य जनता का बजट बने इसके लिए नैनीताल के बाद देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया Uttarakhand Budget 2022: आम जनता और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की भागीदारी- सीएम धामी…
- सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड धर्म और आध्यात्म का केंद्र है राज्य की पारिस्थितिकी और आर्थिकी को साथ लेकर चलना है, उत्तराखंड आत्मनिर्भर तभी बनेगा जब हम सब अपने दायित्वों का सही ढंग में निर्वहन करें।
सरकार की ओर से तैयार किए जा रहे बजट में आम जनता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
- जिसमें उद्योग, व्यापार, होटल, पर्यटन, कृषि आदि विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के सुझाव प्राप्त हुए है, इन सुझावों का समावेश बजट में किया जाएगा।
राजकीय कोष को बढ़ाने के लिए कर राजस्व को बढ़ावा देने के प्रयासों के साथ ही अनेक महत्वपूर्ण सुझावों को अमल में लाया जाएगा।
2025 तक उत्तराखंड अग्रणी राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य- सीएम धामी
सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है, इसके लिए यह जरूरी है कि उद्यमी युवाओं के मददगार बने।
- वित्त मंत्री प्रेमचद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इससे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना भी साकार होगी, इस मौके विधायक खजान दास, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, दिलीप जावलकर मौजूद थे, कार्यक्रम का संचालन प्रो. दुर्गेश पंत ने किया।
पढ़िए खबर में – सेक्स लाइफ पर भारत में सर्वे https://www.shininguttarakhandnews.com/nfhs-data-sex-life-22/
sm-slot.com
그는 모든 관리의 머리이며 자신의 폐하와 함께 금신궁이 갑자기 조용해졌습니다.
laanabasis.com
그는 왕자를 꾸짖고 싶었지만 결국 말을 하지 않았고, 참느라 얼굴이 붉어졌다.
Nedir Ne Demek