unique wedding rituals दुनिया में एक से बढ़कर एक सर्विसेज़ ऑफर की जा रही हैं. हम अपनी ज़िंदगी में जिन्हें रीति-रिवाज़ मान चुके हैं, वो भी बदले जा रहे हैं. मसलन शादियों के लिए अब लड़के और लड़की का होना ज़रूरी नहीं है बल्कि समलैंगिक शादियां भी हो रही हैं. उसी तरह लड़कियों का विदा होकर ससुराल जाना ज़रूरी नहीं है, अब लड़के भी विदा होकर ससुराल पहुंच रहे हैं.
विदा होकर घर आएगा दामाद unique wedding rituals
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक मैचमेकिंग एजेंसी ऑफर दे रही है कि वो अपने ग्राहकों को घर जमाई दिला सकते हैं. वो उनके घर में ही रहेंगे और उनके ही वंश को आगे बढ़ाएंगे, जैसे दुल्हनें किया करती हैं. ऐसा हो रहा है अपने पड़ोसी देश चीन में. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेडिशनल पतियों की जगह चीन में लिव इन दामादों का चलन बढ़ रहा है.
इस तरह के घर जमाई दामादों को दिलाने का ज़िम्मा चीन के हेंग्ज़ाउ शाओशन ज़िले में मौजूद एक मैचमेकिंग एजेंसी ने उठा रखा है. चीन के स्प्रिंग फेस्टिवल में काफी लोकप्रियता बटोर चुकी इस एजेंसी ने एक अलग किस्म का अरेंजमेंट ऑफर किया है. इसमें पति अपनी पत्नी के घर में रहेगा. उसके बच्चे पत्नी का ही सरनेम लगाएंगे और उसका ही वंश आगे बढ़ाएंगे. इसके लिए जो कैंडिडेट चुने जाएंगे, उनका सालाना करीब 12 लाख रुपये कमाना ज़रूरी है, उनकी हाइट 5 फीट 6 इंच होनी चाहिए और कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड या टैटू नहीं होना चाहिए. सबसे बड़ी बात ये है कि कैंडिडेट आलसी नहीं होना चाहिए.
रोज़ाना आते हैं लोगों के एप्लिकेशन
इस सर्विस को लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1 लाख 74 हज़ार रुपये होगी, जो दो साल तक चलेगी. एजेंसी का दावा है कि उनके पास रोज़ाना 20 से 30 लड़कों के एप्लिकेशन आते हैं, जो लिव इन दामाद बनकर रहना चाहते हैं. उनके ये काम अच्छा लगता है क्योंकि इससे उन्हें पारंपरिक पतियों वाली ज़िम्मेदारी नहीं उठानी पड़ेगी और अमीर लड़की के साथ रहकर उनकी लाइफ अच्छे से कट जाएगी. वैसे आपको बता दें कि शाओशान में कई सालों से इस तरह व्यवस्था चल रही है, जिसमें लड़का घर जमाई बनकर ससुराल में रहता है.
दिल दहल गया जब खूनी गुलदार ने ले ली मासूम की जान ! https://www.shininguttarakhandnews.com/guldar-attack-dehradun/