Teacher Viral Video हमारे देश में शिक्षक का दर्जा भगवान से भी ऊपर है , हम और आप अपने कलेजे के टुकड़े को बड़े भरोसे से अनजान शिक्षकों के हवाले ये सोच और भरोसे के साथ करते हैं कि वहां संस्कार , शिक्षा और सुरक्षा मिलेगी लेकिन आज के समय में ऐसे कई शिक्षक हैं जो शिक्षक नाम को ही दागदार कर रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शिक्षक ने मासूम छात्र के साथ हैवानियत की है। क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हुआ तो ये सच सामने आया
छात्र की पिटाई का शर्मनाक है वायरल वीडियो Teacher Viral Video
देश भर से ऐसे मामले आते रहते हैं जहाँ हिंसक टीचर स्टूडेंट्स को शारीरिक नुक्सान पहुंचाने से भी नहीं डरते हैं। ऐसा ही ये वीडियो अहमदाबाद के वटवा इलाके में मौजूद माधव पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शिक्षक छात्र को बेरहमी से पीट रहा है। सीसीटीवी फुटेज में शिक्षक छात्र को बाल पकड़कर सीट से घसीटता हुआ बोर्ड के पास ले गया और फिर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। टीचर ने छात्र को लगातार कई थप्पड़ बरसाए और इतनी क्रूरता से भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने मासूम छात्र के सिर को दीवार से टकरा दिया।
Click Link For Courtsy Viral Video
शिक्षक का सम्मान है, बहुत सम्मान है लेकिन इस सम्मान को बचाए और बनाए रखने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों की ही है! हैवान बनोगे ये सम्मान खत्म होगा! वैसे भी बचा ही थोड़ा-बहुत है
वीडियो : गुजरात के माधव पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है! pic.twitter.com/n9hycLaABg
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) October 1, 2024
छात्र की पिटाई देखने के बाद अन्य छात्र चुपचाप, डरे-सहमे बैठे दिखाई दिए। पिटाई के बाद पीड़ित छात्र अपनी सीट पर जाकर बैठ गया लेकिन यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल को नोटिस भेजा गया है।एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए और बिना किसी देरी के उसे मानसिक अस्पताल में बंद कर देना चाहिए। बाल उत्पीड़न कानून के तहत भी इसे गिरफ्तार किया जा सकता है। ये वीडियो देखकर वाकई बहुत दुःख हुआ। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि शिक्षकों की इस तरह की हरकतें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं।
4 सुपर IAS को CM धामी ने अचानक घर बुलाया !https://www.shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-cm-dhami-news-2/