spitting on flowers इंसान को थूक लगी रोटी, सब्जी और फल खिलाने के बाद कुत्सित मानसिकता वाले लोगों द्वारा अब भगवान के लिए थूक लगे फूलों की माला तैयार की जाने लगी है, जिसका वीडियो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया से जागरूकता के लिए हमने साभार इस खबर में फूलों पर थूक लगाते हुए माला बनाने का एक वीडियो दिखाया है जो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे यूपी के बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के शाहमत गंज चौराहे पर स्थित फूलों की दुकान का होना बताया जा रहा है।
फूल में थूक लगाकर दुकानदार बना रहा था माला spitting on flowers
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक व्यक्ति सड़क पर फूलों की दुकान सजाकर बैठा हुआ है। इस दौरान उसके आगे लगे काउंटर पर विभिन्न प्रकार के फूल रखे हुए हैं। काउंटर के ऊपर भी इधर-उधर मालाएं भी लटकी हुई है। बाजार में लोगों की खूब आवाजाही हो रही है लेकिन इस सबसे बेखबर दुकानदार फूलों की माला बनाने में तल्लीनता के साथ लगा हुआ है।
माला बनाने के मामले में मुख्य बात यह दिखाई दे रही है कि वह माला बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे फूलों पर पहले थूक लगाता है और उसके बाद सुई के माध्यम से धागा में पिरोते हुए उसकी माला तैयार कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब लोग जमकर इधर से उधर शेयर कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बड़े पैमाने पर इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आई थी, जहां होटल पर थूक लगाकर रोटी बनाई जा रही थी। इसके अलावा शादी समारोह में भी भूख लगाकर तंदूरी रोटी बनाने के मामले सामने आए थे। उधर रेहडी ठेली लगाकर सड़क पर बेचे जाने वाले फलों पर भी थूक लगाकर बेचने का मामला सामने आया था। अब भगवान को भी थूक लगे फूलों की माला बनाकर बेचने का मामला सामने आ गया है।
यूट्यूब से ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने ले ली जान https://www.shininguttarakhandnews.com/viral-news-bihar-youtube-doctor/