Spielplatz Nacked Village : न्यूडिटी है फैशन , मॉडर्न लाइफ के नाम पर यहां सब नंगे रहते हैं , 1 Unbelievable World

Shining Uttarakhand News

Spielplatz Nacked Village दुनिया में कई ऐसी जगहे हैं जो अजीबोगरीब रहन-सहन के लिए जाती हैं। दुनिया में एक ऐसी ही जगह है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। आमतौर पर लोग कपड़े पहनकर ही घर से बाहर कहीं जाते हैं। लेकिन दुनिया में एक ऐसा गांव है जहां पर लोग अजीबोगरीब परंपरा का पालन करते हैं। इस गांव के लोग 90 साल से एक अजीबोगरीब परंपरा का पालन करते आ रहे हैं। आइए जानते हैं इस गांव की अजीबोगरीब परंपरा के बारे में…

 

Spielplatz Nacked Village लोग मॉडर्न लाइफ के हिसाब से लाइफ जीते हैं

Spielplatz Nacked Village
Spielplatz Nacked Village
  • Spielplatz Nacked Village हर किसी के रहन-सहन का अपना तौर-तरीका होता हैं और वे उसी रूप में रहना पसंद करते हैं। सभी की अपनी वेशभूषा हैं जो वहां की संस्कृति को दर्शाती हैं। लेकिन ब्रिटेन (Britain) में एक ऐसी जगह हैं जहां लोग बिना कपड़ों के रहते हैं और यह प्रथा पीछले कई सालों से चली आ रही हैं। यह जगह बेहद हैरान (Weird) करने वाली हैं और यहाँ किसी के भी शरीर पर कोई कपडा नहीं होता हैं फिर चाहे पुरुष हो या महिला।
Spielplatz Nacked Village
Spielplatz Nacked Village
  • Spielplatz Nacked Village दरअसल, ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड में दूर स्थित एक छोटा सा गांव है ‘स्पीलप्लाट्ज’(Spielplatz) जहाँ पर लोग कपडे नहीं पहनते। जी हाँ, यहाँ के लोग मॉडर्न लाइफ के हिसाब से लाइफ जीते हैं वो भी बिना कपड़ों के। इससे ज्यादा मॉडर्न तरीका और क्या होगा। जानकर और भी हैरानी होगी कि ये आज की ही बात नहीं है बल्कि ये सिलसिला पिछले 85 सालों से लोग निर्वस्त्र (Nude) ही रह रहे हैं। इसमें कोई दोराये नहीं है की महिला हो या पुरुष, बच्चे हो या बूढ़े, सभी बिना कपड़ों के घूमते हैं। यहाँ रहने वालों के साथ साथ जो बाहर से आते हैं वो बिना कपड़ो के ही रहते हैं।
Spielplatz Nacked Village
Spielplatz Nacked Village
  • Spielplatz Nacked Village इसमें यही खास बात है कि कुछ दिनों की छुट्टियां मनाने यहाँ लोग दूर-दूर से आते हैं और वो भी बिना कपड़ों के ही रहते हैं। पर्यटकों (Tourist) को इस बात का ध्यान रखना होता है कि वह उस गांव के नियमों के अनुसार ही रहें। यहां इन लोगों का अपना पब है, स्विमिंग पूल, बंगले और खाने-पीने की हर व्यवस्था है और आपको बता दे, इस गांव (Village) को 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने खोजा था। तब लोगों ने फैसला किया की वो प्रकृति के नजदीक और बिल्कुल प्राकृतिक रूप से जिएंगे और तब से ही वो ऐसे रहते हैं। लेकिन ठण्ड के मौसम में इन्हे कपड़े पहने की आज़ादी दी गयी है।

दरार और तकरार के बीच पक रही है खिचड़ी ! https://www.shininguttarakhandnews.com/political-drama-dhami-trivendra/

ShiningUttarakhandNews


Fatal error: Allowed memory size of 134217728 bytes exhausted (tried to allocate 28487680 bytes) in /home/b2rvy2t65wgf/public_html/wp-includes/comment-template.php on line 2396