Side effects Of Cauliflower सर्दी के आते ही फूल गोभी से बनी डिशेज खाने का मजा ही कुछ और है. चाहें गर्मा-गर्म भजिए हो या इससे बने लजीज पराठे ठंड के मौसम को स्वाद के साथ मनाने का एक टेस्टी तरीका है फूल गोभी… इसकी सब्जी भी अलग अलग तरह से बनाई जा सकती है. चाहे मटर, आलू या गाजर मिलाकर गोभी की सब्जी या मसालेदार गोभी.. वैसे तो गोभी खाना बहुत फायदेमंद है क्योंकि इससे इम्यूनिटी भी बढ़ती है. लेकिन कभी-कभी फूल गोभी खाने के बहुत से नुकसान भी हो सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको गोभी को अधिक खाने के नुकसान बताते हैं……
चटखारे से पहले जान लें इसके नुकसान Side effects Of Cauliflower
आइये आपको समझाते हैं कि मसालेदार चटपटी गोभी खाने से डॉक्टर्स के मुताबिक आपको किस तरह से नुकसान की संभावना होती है। फूल गोभी के ज्यादा सेवन से यूरिक एसिड बढ़ जाने की संभावना भी बढ़ जाती है. इसकी सबसे बड़ी वजह है प्यूरीन, जो गोभी में काफी मात्रा में पाया जाता है. जब शरीर में ज्यादा प्यूरीन होगा तो यूरिक एसिड की मात्रा भी बढ़ेगी. इसकी वजह से किडनी स्टोन और गाउट की समस्या भी बढ़ सकती है. इसके अलावा इस तत्व की वजह से मेटाबॉलिज्म भी स्लो हो जाता है. जिसका असर सेहत पर ही पड़ता है.
फूल गोभी में रैफिनोज होता है जो एक तरह की शुगर होती है. ये उन लोगों के लिए जहर के समान हैं जिन्हें गैस्ट्रिक समस्याएं, सूजन या पेट फूलने की शिकायत रहती हैं.थायराइड में भी फूलगोभी का सेवन करना फायदेमंद नहीं होता है। कुछ रिसर्च में यह बात सामने आई है कि फूलगोभी का सेवन करने से थायराइड के लक्षण काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं, इसलिए फूलगोभी के सेवन से बचना चाहिए।
पाचन क्रिया को पहुंचाता है नुकसान
फूलगोभी का सेवन करने से स्वास्थ्य की कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। इसमें फाइबर भरपूर रूप से होता है, जो आपके पेट के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन शरीर में फाइबर की अधिकता पेट में गैस, कब्ज और डायरिया जैसी समस्याओं को बढ़ा सकता है। इसलिए कोशिश करें कि सर्दियों में सीमित मात्रा में ही फूलगोभी का सेवन करें।
प्रेग्नेंसी में है नुकसानदेह
गर्भावस्था में फूलगोभी का सेवन करना हेल्दी होता है। लेकिन इस दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानी हो सकती है। मुख्य रूप से इस दौरान महिलाओं काफी ज्यादा कब्ज, डायरिया होती है। ऐसे में काफी ज्यादा गोभी खाने से प्रेग्नेंसी में दस्त, उल्टी जैसी परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए कोशिश करें कि गर्भावस्था में कम से कम गोभी का सेवन करें।
सुसु नहीं ये है पॉटी वाली कॉफी ! देखिये सच https://www.shininguttarakhandnews.com/kopi-luwak-coffee/