Short Resignation Letter अजब गजब खबरें भी खूब पढ़ते होंगे आप , अक्सर किसी की कही कोई एक बात या एक गतिविधि लाखों लोगों को आकर्षित कर लेती है। आज एक ऐसे ही इंसान की बात कर रहे हैं जिसनें कहा कि उनके मज़ा नहीं आ रहा है / अब ये कौन सा मज़ाआ है ? किसके लिए मज़ा है ? किसके साथ मज़ा है ? ये अब पढ़ेंगे तो हसेंगे भी और सोचेंगे भी ..
Short Resignation Letter ‘मजा नहीं आ रहा “
- Short Resignation Letter इस्तीफे की फोटो ट्वीट करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा है कि यह बहुत छोटा लेटर है, लेकिन बहुत गहरा है। उन्होंने आगे लिखा कि यह एक बहुत गंभीर समस्या है, जिसे हम सभी को मिलकर दूर करना चाहिए। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चीजें वायरल होती रहती हैं। इसी कड़ी में एक रेजिग्नेशन लेटर भी वायरल हो रहा है। यह रेजिग्नेशन महज एक सेंटेंस का है और इस्तीफा देने वाले ने नौकरी छोड़ने की वजह बताते हुए लिखा है, ‘मजा नहीं आ रहा।’ इस रेजिग्नेशन लेटर को आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया है।
Short Resignation Letter कौन है राजेश ?
- Short Resignation Letter इस लेटर पर 18 जून की डेट पड़ी है। साथ ही लिखा है, ‘डियर सर, आई रिजाइन। मजा नहीं आ रहा। योर्स सिंसियर्ली-राजेश’। इस्तीफे की फोटो ट्वीट करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा है कि यह बहुत छोटा लेटर है, लेकिन बहुत गहरा है। एक बहुत गंभीर समस्या, जिसे हम सभी को दूर करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने वर्क कल्चर और समाधान पर जोर देने की बात कही है। वहीं एक ट्विटर यूजर ने गोयनका को रिप्लाई करते हुए लिखा है, सर आपकी हैंडराइटिंग बहुत अच्छी है। इसके बाद गोयनका जवाब देते हैं, आपने तो मुझे पकड़ ही लिया।
Short Resignation Letter टि्वटर पर आ रही तरह-तरह की प्रतिक्रिया
- Short Resignation Letter वहीं ट्विटर पर इस रेजिग्नेशन लेटर को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक ट्विटर यूजर ने इसे बेहद अनप्रोफेशनल बताया है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह आज की समस्या है। सभी इसको फेस कर रहे हैं। कुछ लोग सीधे-सीधे बता देते हैं, जबकि कुछ लोग इस पर चुप रह जाते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे लगता है कि यह बंदा बहुत स्ट्रेट फॉरवर्ड है। वही एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि इस बंदे का पर्सनल एग्जिट इंटरव्यू होना चाहिए।
पढ़िए रोचक खबर में – बदलने वाली है आपकी ज़िंदगी https://www.shininguttarakhandnews.com/future-of-2050-india/
原來用微信和電腦訂都可以,在這兒訂過機票去大陸玩,付款岀票過程都很快很順利。下次都會在HOPEGOO繼續訂機票!