Sexual Assault क्या आप यकीन करेंगे कि शहर का बेहद मंहगा स्कूल जहाँ रईस घरों के बच्चे क्वालिटी एजुकेशन लेने आते हैं , जहां सबसे सख्त निगरानी सबसे कड़क स्टाफ और हाईटेक सेक्युरिटी हो वहां दिन दहाड़े कोई लड़का किसी लड़की को कमरे में घसेट ले जाए और लड़की चिल्लाती रहे और किसी को कुछ दिखाई और सुनाई न दे , आप आश्चर्य करेंगे , शर्म महसूस करेंगे लेकिन ऐसा हुआ है जिससे एक बार फिर इस शर्मनाक वारदात से पढ़े लिखे समाज की आँखे भी शर्म से झुक गयी हैं ,…
गंदी नीयत से 10वीं छात्रा को जबरन योग क्लास ले गया 12वीं का छात्र Sexual Assault
देहरादून के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना ने पूरे स्मार्ट सिटी देहरादून को झकझोर कर रख दिया है। आरोपित इसी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित किशोर को न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। आपको बता दें कि देहरादून में बाल अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताज़ा केस की बात करें तो राजपुर क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा के साथ 12वीं के एक छात्र ने दुष्कर्म करने की कोशिश की है. पुलिस ने परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद छात्र को हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
पीड़ित छात्रा शहर के एक व्यापारी की बेटी है। व्यापारी की ओर से दी तहरीर में कहा गया है कि बेटी को सुबह स्कूल छोड़ने और छुट्टी में उसे लेने के लिए वह खुद या उनकी पत्नी आती हैं। शनिवार दोपहर छुट्टी के बाद काफी देर तक बेटी बाहर नहीं आई, जबकि सभी बच्चे निकल चुके थे। इस पर वह बेटी की तलाश करने के लिए गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी के साथ स्कूल परिसर में पहुंच गए। 10वीं की छात्रा के साथ रेप की कोशिश: मिली जानकारी के अनुसार राजपुर क्षेत्र स्थित नामी स्कूल की दोपहर छुट्टी होने के बाद स्कूल के बच्चे बाहर निकल रहे थे. 10वीं की छात्रा भी स्कूल से बाहर निकल रही थी, तभी 12वीं का एक छात्र पीड़ित छात्रा को जबरन योगा क्लास के भीतर ले गया, जहां पर उसने पीड़ित छात्रा से दुष्कर्म करने का प्रयास किया,
किस्मत अच्छी थी बेटी की जो स्कूल गेट के बाहर इंतजार कर रहे पिता अपनी बेटी को तलाशते हुए भीतर पहुंच गए और बेटी की रोने की आवाज सुनी. इसके बाद पीड़िता को क्लास से बाहर निकाला गया.पुलिस ने आरोपी को भेजा बाल सुधार गृह: थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी छात्र नाबालिग है, जिससे देर शाम ही किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.