Sexual Assault देशभर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, रेप-गैंगरेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोलकाता रेप मर्डर केस के बाद अस्पतालों में महिला डॉक्टरों से अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में एक मेडिकल छात्रा के साथ उसी के साथ के स्टाफ में काम करने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर छेड़खानी करता था. आरोप है कि कंप्यूटर ऑपरेटर छात्रा को केबिन में बुलाकर गंदी हरकतें करता था.लखनऊ पुलिस ने कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. निखिल मिश्रा कॉलेज में पढ़ने वाली एक मेडिकल छात्रा से छेड़खानी करता था. केबिन में बुलाकर उसे बैड टच करता था. छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
‘बेड पर मिलो नंबर बढ़वा दूंगा’ ! छात्रा की आपबीती Sexual Assault
पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने शिकायती पत्र में बताया कि फैजाबाद रोड पर एक अपार्टमेंट में रहती है. जहां उसके साथ कॉलेज में निखिल मिश्रा कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करता है. पीड़िता का कहना है कि निखिल पिछले एक महीने से उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है. वह अपने केबिन में बुलाकर बैड टच करता है और उसका मोबाइल तक छीन लेता है.
छात्रा के मुताबिक, 28 अगस्त को निखिल ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया. इसके बाद गलत तरीके से हाथ पकड़कर जब चेक करने लगा. साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया. जब इसका विरोध किया तो धमकी देने लगा कि नंबर और अटेंडेंस बढ़वाना है तो बेड पर आना होगा. छात्रा का आरोप है कि 31 अगस्त को कॉल करके निखिल ने केबिन में बुलाया और कहने लगा कि कल मैं तुम्हारे कमरे में आऊंगा. अगर अच्छे नंबर से पास होना है तो अपने कमरे के बेड पर तैयार मिलना. उसके अगले दिन आरोपी छात्रा के अपार्टमेंट के नीचे आ गया और कमरे में चलने को कहने लगा. जब उसने शोर मचाया तो वहां भीड़ जमा हो गई. इसके बाद 1090 पुलिस को सूचना दी गई.
छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने परीक्षा में अच्छे नम्बर दिलाने का प्रलोभन भी दिया था. छात्रा के मुताबिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर की हरकतों से वह काफी डर गई थी, इसलिए किसी को घटना के बारे में नहीं बताया था. इससे आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर को और शह मिल गई और वह छात्रा के फ्लैट के बाहर आकर हंगामा करने लगा. जिसके बाद छात्रा ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में जांच की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और बेटियों की हिफाज़त पर सवाल ज़रूर खड़े किये हैं।
नौकरी के चक्कर में बेरोज़गार अपनी किडनी गँवा बैठे https://www.shininguttarakhandnews.com/organ-trafficking/