आशीष तिवारी की विशेष रिपोर्ट –
Saurabh bahuguna गुप्तकाशी में पार्टी की सदस्यता अभियान को कामयाब बनाने और धामी सरकार की लोकप्रियता को धरातल पर महसूस करने पहुंचे मंत्री सौरभ बहुगुणा जब मंदाकिनी महिला बुनकर समिति द्वारा द हंस फाउंडेशन के सहयोग से संचालित निटिंग प्रशिक्षण केंद्र, लमगौंडी में जनसंपर्क करने पहुंचे तो उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं से बातचीत की।इस दौरान महिलाओं द्वारा किए जा रहे हैंडलूम कार्यों के लिए उनका प्रोत्साहन किया तथा मातृशक्ति को बढ़ावा देने के लिए भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से उन्हें अवगत कराया। खास बात ये नज़र आयी कि इस दौरान बड़े सहज और सरल भाव से मंत्री सौरभ ने महिलाओं के संग ज़मीन पर बैठकी लगायी और उनके कामकाज और आर्थिक तरक्की की रफ़्तार के बारे में पूछा। इस दौरान महिलाएं मंत्री को अपने बीच पाकर बहनों जैसा भाव दिखाते हुए उनसे अपने मन की बात की।
लोकप्रिय मंत्री सौरभ बहुगुणा का रुद्रप्रयाग भ्रमण Saurabh bahuguna
इन दिनों उत्तराखंड के लोकप्रिय और सबसे युवा कैबिनेट मंत्री रुद्रप्रयाग जनपद भ्रमण पर हैं। वह यहां पर लगातार लोगों से मिलकर उनसे भाजपा से जुड़ने का आह्वान कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंत्री बहुगुणा ने लोगों की समस्याएं सुनीं और महिलाओं के बीच भाजपा की नीतियों का प्रचार भी किया।कैबिनेट मंत्री ने गुप्तकाशी के नागजगई में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से “विकसित भारत, विकसित उत्तराखंड” के संकल्प के तहत भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान जनता ने अपनी विभिन्न समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। सौरभ बहुगुणा द्वारा कई समस्याओं का समाधान भी मौके पर ही खोजा गया।
इसके बाद वह मंदाकिनी महिला बुनकर समिति द्वारा द हंस फाउंडेशन के सहयोग से संचालित निटिंग प्रशिक्षण केंद्र, लमगौंडी पहुंचे। जहां उन्होंने जनसंपर्क किया और विशेष रूप से महिलाओं से बातचीत की। युवा मंत्री ने हैंडलूम कार्यों के लिए महिलाओं का प्रोत्साहन किया … साथ ही उन्होंने मातृशक्ति को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों से महिलाओं को अवगत कराया। आपको बता दें कि सौरभ बहुगुणा रुद्रप्रयाग जनपद के प्रभारी मंत्री भी हैं।
केदारनाथ जीतने गुप्तकाशी पहुंचे उत्तराखंड के सबसे लकी मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा
उत्तराखंड के कई चुनावों में अपनी अहमियत साबित कर जीत दिलाने के बाद केदारनाथ उपचुनाव में एक बार फिर सबसे कामयाब रणनीतिकार और भाजपा के लकी मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा ने मोर्चा सम्हाल लिया है। इसका आगाज़ करते हुए दिलकश वादियों के बीच पशुपालन और रोज़गार मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गुप्तकाशी के नागजगई में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से “विकसित भारत, विकसित उत्तराखंड” के संकल्प के तहत भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।
युवा मिनिस्टर सौरभ को माना जाता है सबसे लोकप्रिय मंत्री
आपको बता दें कि इन दिनों भाजपा सदस्यता अभियान चला रही है जिसके लिए पूरे प्रदेश में युवा मिनिस्टर बहुगुणा जमकर मेहतन कर रहे हैं जिसका नतीजा है कि उनके पीछे लोग बड़ी संख्या में जुड़ते दिख रहे हैं। यही वजह है कि अब भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका केदारनाथ उपचुनाव इन्हीं लोकप्रिय मंत्री के सहारे पार्टी जीतने की तैयारी कर रही है। गुप्तकाशी में उन्होंने पार्टी के विजन और मुख्यमंत्री धामी के विकास योजनाओं को समझाते हुए उनकी समस्याओं को सुना और समाधान करने के निर्देश दिए।
यूसीसी की नियमावली हो गई तैयार ! https://www.shininguttarakhandnews.com/ucc-rules-full-information/