देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
saurabh bahuguna प्रदेश के पशुपालन एवं रोज़गार मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मोबाइल वैटनरी यूनिट (1962) के कॉल सेंटर, प्रशासनिक भवन, मोथरोवाला देहरादून का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान फीडबैक प्राप्त करने के लिए खुद माइक और यूनिट सम्हालते हुए गजपाल निवासी ग्राम पोखरी (पौड़ी), उमेश सिंह निवासी ग्राम-रतखाल (अल्मोड़ा), वासुदेव ग्राम-महड (रूद्रप्रयाग), रचना ग्राम-प्रेमनगर (रुद्रप्रयाग), लक्ष्मण सिंह ग्राम-मैगडी स्टेट (बागेश्वर), देवेन्द्र ग्राम-तीनपानी (नैनीताल) एवं लक्की नेगी ग्राम झगंसी (चमोली) से दूरभाष पर बातचीत की और उनसे फीडबैक लिया। इसके बाद पशुपालन विभाग के अधिकारियों और पशु एंबुलेंस सेवा में लगी टीमों को प्रभावी कार्यवाही और जन सामान्य की सुविधा और कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए।
पशुपालको को 1962 की सेवा हर वक़्त देने के सख्त निर्देश – बहुगुणा saurabh bahuguna
पशुपालकों में से अधिकांश जनपद के पशुपालकों द्वारा मोवाईल वैटनरी सेवा (1962) द्वारा प्रदान की गई सेवा से सन्तुष्ट बताया गया तथा उक्त सेवा की प्रशंसा की गयी। उनमें से एक पशुपालक वासुदेव ब्लाक अगस्तमुनी के घर पर रोड ब्लाक होने के कारण 1962 चिकित्सा टीम नही पहुच सकी जिस हेतु विभागीय पशुचिकित्साधिकारी को ईलाज हेतु निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त जनपद चमोली के पशुपालक लक्की नेगी ब्लाक जोशीमठ द्वारा अवगत कराया गया कि इन के घर पर चिकित्सा हेतु आपतकालीन सेवा रात्री को उपलब्ध नही हो सकी। जिस पर पशुपालन मंत्री बहुगुणा ने तत्काल वहां मौजूद निदेशक को यथाशीघ विभागीय पशुचिकित्साधिकारी को चिकित्सा हेतु भेजे जाने के लिए निर्देशित किया ।
पशुपालन मंत्री बहुगुणा ने पशुपालको को 1962 की सेवा सांय 6:00 बजे के उपरान्त उपलब्ध न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा 1962 के हेड EMRI Green Health Service देहरादून को सांय 6.00 बजे के बाद भी 1962 सेवा के रूप में पशुपालको को सेवा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।पशुपालन मंत्री द्वारा हेड EMRI Green Health Service देहरादून को समय पर पशुपालकों की समस्या को हल न किये जाने के दृष्टिगत अन्तिम चेतावनी नोटिस निर्गत किये जाने हेतु निदेशक, पशुपालन को निर्देशित किया गया तथा भविष्य में इस सेवा को सुगमता से उपलब्ध कराये जाने निर्देश दिये गये।
इसके पहले मंत्री सौरभ बहुगुणा अचानक देहरादून के कनिष्क हॉस्पिटल पहुंचे जहाँ उन्होंने 25 दिनों से भर्ती विधानसभा सितारगंज के सूर्यनगर ग्राम पंचायत के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता बहादुर सिंह देव से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान मंत्री को अपने पास खड़े देख वरिष्ठ कार्यकर्त्ता और उनके परिजन बेहद भावुक नज़र आये। मंत्री बहुगुणा ने हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।
आयुक्त विनय शंकर तिवारी ने बांटा आपदा प्रभावितों का दर्द https://www.shininguttarakhandnews.com/disaster-update/