बर्फ के चादर से ढका है पूरा माहौल Satyendar Nath meditating
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चारो तरफ से बर्फ की चादर बिछी हुई है. इसी बर्फ के बीच एक साधु बैठा हुआ नजर आ रहा है. जो पूरी तरह से ध्यान मग्न है. उनके पूरे शरीर में बर्फ जमी हुई नजर आ रही है. लंबी दाढ़ी पर भी बर्फ लगी हुई है. तेज हवा भी चल रही है. लेकिन ऐसी स्थिति सर्द हवा के बीच साधु के इस तल्लीनता को देखकर हर कोई दंग रह जा रहा है. क्योंकि साधु सर्द हवा में हल्के फुल्के कपड़े पहनकर ध्यान लगाए बैठा है.
इस तरह का कार्य करने का चाहिए हौसला
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. जिसके बारे में लिखा गया है कि बर्फ की चादर के बीच ध्यान मुद्रा में महायोगी सत्येन्द्र नाथ बैठे हैं. बालीचौकी मंडी, हिमाचल प्रदेश के संन्यासी हैं. जहां इस वीडियो को अभी तक 1.2 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर इसको देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस तरह से ध्यान मग्न होना होकर कोई संन्यासी ही जप कर सकता है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि बहुत हौसला चाहिए इस तरह से जप करने की.