sadhvi gunjan साध्वी गुंजन भारद्वाज गोवर्धन रोड स्थित हंसराज कालोनी में रहती थी जिन्हें प्रभु श्री कृष्ण से प्रेम हो गया और उन्होने भगवान श्री कृष्ण को ही अपना सब कुछ मान लिया प्रभु भक्ति में डूबी गुंजन ने मीरा की तरह अपना परिचय दिया है प्रभु भक्ति में डूबी युवती ने दिन शनिवार को अपने परिजनों की रजामंदी से भगवान श्री कृष्ण ने शादी कर ली इस अनोखी शादी में युवती के परिवार वाले ,रिश्तेदार व गांव के लोग भी शामिल हुए और सभी लोग इस शादी के साक्षी भी बने. शादी पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुई
कन्हा संग शादी की जाग्रत की इच्छा sadhvi gunjan
पहले प्रभु श्री कृष्ण की बारात निकाली फिर द्वारचार हुआ उसके बाद युवती और कन्हा ने एक -दूसरे को वरमाला पहनाई.और बारात में करीब 250 लोगों का खाना भी बनवाया. जानकारी के मुताबिक साध्वी गुंजन आचार्य चतुर्भुज की बेटी है गुंजन बचपन से ही कृष्ण भक्ति में डूबी रहती थी जानकारी के अनुसार गुंजन 24 वर्ष की हैं उन्होंने बीए की पहली साल पूरी करने के बाद उसके आगे की पढ़ाई छोड़ दी और अपना सारा वक्त कन्हैया के चरणों में समर्पित कर दिया. और सारा दिन प्रभु की भक्ति में लीन रहने लगी
जानकारी के मुताबिक प्रभु भक्ति में डूबी गुंजन के लिए उनके पिता आचार्य चतुर्भुज ने कई रिश्ते देखे लेकिन गुंजन प्रत्येक रिश्ते के लिये मना कर देती थी.वो कान्हा से प्रेम करती थी और वो चाहती थी कि उनकी शादी कन्हैया से हो.और फिर उन्होंने अपने पिताजी के सम्मुख कन्हैया से ब्याह करने की बात सामने रखी और यह भी कहा कि वो कृष्ण को अपना सब कुछ मान चुकी हैं वो शादी केवल कन्हैया से ही करेंगी और किसी से नही करेंगी
पिता चतुर्भुज ने अपनी बेटी की बात का सम्मान करते हुए शुभ मुहूर्त देखकर बेटी की शादी का दिन तय कर दिया और पूरे विधि विधान के साथ बेटी गुंजन की शादी कन्हैया से करवाई. पहले कन्हा की बारात निकाली फिर द्वारचार की रस्म संपन्न करायी उसके बाद दुल्हन गुंजन पार्लर सजकर आई और फिर वरमाला की रश्म करायी गयी जिसके कन्हा वा युवती दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और फिर फेरे कराये गये.पूरी विधि-विधान के साथ गुंजन ने सोचा से ब्याह रचा लिया , पिता चतुर्भुज ने कहा कि उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं और गुंजन सबसे छोटी बेटी हैं और वे एक कथावाचक हैं, गुंजन के भाईयों के नाम -कृष्णमुरारी व गिरवर हैं और बडी बहन का नाम नीलम है जिनकी शादी साल पहले गांव बरारी में हुई थी और इस अनोखे विवाह में 250 मेहमान शामिल हुए हैं
आप उत्तराखंड का नाम रोशन कीजिए हम करेंगे प्रोत्साहित : धामी https://www.shininguttarakhandnews.com/dhami-news-2/