Rishabh Pant IPL भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अहम खिलाडी और आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाडी बन चुके उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है। इस बार उन्होंने अपने संकटमोचक युवकों को सरप्राइज़ गिफ्ट दिया है। आपको बता दें कि दो साल पहले 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते समय भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार मुजफ्फरनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे के डेढ़ साल बाद तक वह मैदान में नहीं दिखे थे.
ऋषभ पंत दो साल बाद भी मददगारों को नहीं भूले Rishabh Pant IPL
भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं. आज ही के दिन दो साल पहले दिल्ली से देहरादून जाते समय भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का रोड एक्सीडेंट हो गया था, उन्हें पास के गांव के युवकों ने अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद वह फिट हो गए और मैदान में खेलते नजर आ रहे हैं. अब ऋषभ पंत ने हादसे में उनकी जान बचाने वाले दो युवकों को शानदार तोहफा भेजवाया है. इसका वीडियो भी ऋषभ पंत ने शेयर किया है.
आज ही के दिन रुड़की जाते समय हो गया था एक्सीडेंट
दरअसल, 30 दिसंबर 2022 को भारतीय बल्लेबाज दिल्ली से अपने घर देहरादून जा रहे थे. वह अपनी मर्सिडीज कार से अकेले अपनी मां से मिलने रुड़की जा रहे थे. रास्ते में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नारसन पुलिस पोस्ट के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे के बाद आसपास गांव के लोग एकत्रित हो गए थे और पुरकाजी गांव निवासी रजत और निशु ने ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाया था. हादसे के दो साल पूरे होने के बाद अब ऋषभ पंत ने उन्हें तोहफे के रूप में स्कूटी भिजवाई है.
मदद करने वालों को भेजवाया खास तोहफा
पुरकाजी निवासी रजत कुमार के मुताबिक, ऋषभ पंत के मैनेजर का फोन आया और उन्होंने बताया कि तुम्हें स्कूटी गिफ्ट की जा रही है. इसके बाद अगले दिन रजत कुमार और निशु के घर स्कूटी पहुंच गईं. ऋषभ पंत से मिले तोहफा को लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है. बता दें कि सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत को डेढ़ साल बाद वह ठीक हो पाए थे. इतना ही नहीं जब वह ठीक होकर मैदान में लौटे तो ऐसे लगा कि वह घायल हुए ही नहीं थे. हादसे ने भले ही मैदान पर उनके जीवन के एक साल चले गए लेकिन उन्होंने ऐसा कमबैक किया औरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए.