Ramleela in Jail आपने रामलीला में अश्लील डांस , नौटंकीबाज़ी , फूहड़ संवाद और अदाकारी खूब देखी होगी लेकिन क्या आप यकीं करेंगे कि जेल में लंकाकाण्ड भी हो सकता है। सुनकर चौंक जायेंगे लेकिन जो कुछ उत्तराखंड के हरिद्वार जेल में हुआ है वो हैरान करने वाला है क्योंकि रामलीला के दो बंदर जेल तोड़कर रफूचक्कर हो गए हैं। जिस समय जेल में भक्तिभाव से भरा संवाद चल रहा था उसी समय दोनों कैदी मौका देखते ही ‘वानर’ बन फरार हो गए हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
सीताहरण के दौरान बंदर बन भागे कैदी Ramleela in Jail
अपने आप में ये अजब गजब वारदात है जहाँ जेल से दो कैदियों के फरार होने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जेल में निर्माण कार्य चल रहा था, इसी का फायदा उठाकर भागने में फरार हो गए। रिपोर्ट्स की मानें तो नवरात्रि के दौरान जेल में रामलीला का आयोजन किया गया था। जब सभी अधिकारी और कैदी रामलीला देखने में व्यस्त थे। इसी का फायदा उठाकर कैदी ‘वानर’ बन दीवार फांद कर फरार हो गए।
अब आपको बताते हैं कि वो दो शातिर फरार क़ैदी हैं कौन , उनमें से एक है कैदी पंकज जो रुड़की का रहने वाला है, ये हत्या के मामले सजा काट रहा है और कैदी राजकुमार गोंडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। ये विचाराधीन कैदी है। दोनों मौका पाते ही जेल से फरार हुए हैं। जानकारी के अनुसार, जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक का निर्माण कराया जा रहा था,यहां एक सीढी लगी थी। इसी का इस्तेमाल कर कैदी फरार हो गए।वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा कि जांच की जा रही है कि आखिर गलती किसकी थी। जानकारी के अनुसार, रात में जब बैरक को बंद किया जाता है, तब कैदियों की गिनती होती है। जब रात में गिनती शुरू हुई तो दो कैदी लापता मिले। जांच की गई तो पता चला कि पंकज और राजकुमार नाम के कैदी गायब हैं।