Nainital देश के कई हिस्सों से महिलाओं के साथ अपराध की खबरें आती रहती हैं ऐसी ही एक शर्मनाक हरकत का जब वीडियो देवभूमि में पुलिस के सामने आया तो तेज़ी से धरपकड़ करते हुए रात के शैतानों को दबोच लिया गया इसके पहले आपको ये भी बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था , जो हल्द्वानी का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक युवती कार में बैठकर अपनी फीमेल फ्रेंड के साथ कहीं से आ रही थी, तभी अचानक से दो कार में कुछ आवारा लड़के आए और हुड़दंग मचाने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद लफंगों को पकड़ा गया है।
हल्द्वानी पुलिस ने मनचलों को सिखाया सबक Nainital
वीडियो सोशल मीडिया पर प्राची जोशी नाम की एक एक्स यूजर ने शेयर किया और लिखा, “यह वीडियो हल्द्वानी की एक महिला ने शेयर किया है, जिसने बताया कि “आज रात को ही मैं अपनी महिला मित्र के साथ फिल्म देखकर वापस आ रही थी और अचानक 10 लोगों से भरी दो गाड़ियों ने हमारा रास्ता रोकने की कोशिश की। यह घटना हल्द्वानी के सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास मुखानी रोड पर हुई।”
हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और इन मनचलों को गिरफ्तार कर सबक सिखाया। इसे लेकर पुलिस ने कहा, “हल्द्वानी शहर में कल रात्रि को वाहन द्वारा युवतियों का पीछा करने की घटना का वायरल वीडियो के मामले का प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल ने तत्काल संज्ञान लेकर FIR पंजीकृत किया गया है। वाहनों में सवार युवाओं को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। कड़ी कार्यवाही की जा रही है।”
Watch Video पुलिस ने दोनों गाड़ियों को भी किया जब्त https://twitter.com/i/status/1828674670478172627
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार और उसमें सवार हल्द्वानी निवासी युवकों को चिन्हित करने के बाद पीड़ित युवतियां भी सामने आयीं और उन्होंने पुलिस में FIR दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों कारों को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान रामपुर रोड के रहने वाले नरेंद्र बिष्ट एवं रोहित तिवारी, फ्रेंडस कॉलोनी के पंकज रावत तथा बरेली रोड के रहने वाले अमन कपूर के रूप में हुई है।इस तरह से उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए किसी अप्रिय घटना को होने से पहले ही रोक दिया।