Live in Relation बाप रे बाप ! लोग कितने निर्लज़्ज़ और बेरहम हो गए हैं इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। युवा जागरूक बने और लड़कियां सतर्क … इसीलिए हम आपको ऐसे सनसनीखेज लेकिन जागरूक करने वाले केस की जानकारी देता है जो कहीं न कहीं आपके लिए या हमारे युवा समाज के लिए सावधान करने वाला हो। प्रेम सम्बन्ध में धोखा कोई नै बात नहीं है लेकिन जबी भरोसे के बदले ऐसा कुछ मिले जिसकी आपने कल्पना भी न की हो तो ज़मीन खिसकते देर नहीं लगती है। पढ़िए राजस्थान से आ रही ये पूरी खबर
Live in Relation झूठे प्रेम जाल से आप भी अलर्ट रहिये

- Live in Relation 21 साल की एक युवती दो साल तक एक प्रेमी के साथ लिव इन में रही। प्रेमी उसे बातों में फंसाकर उसके साथ संबंध बनाता रहा, रुपए भी लेता रहा और जल्द ही शादी करने का दबाव भी बनाता रहा। पता चल कि वह गर्भवती हो गइ तो शादी करने का दबाव बनाने लगी। प्रेमी ने प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए ऐसा रास्ता अपनाया कि पुलिस वाले भी दंग रह गए। करणी विहार पुलिस ने इस मामले में युवती की शिकायत पर धीरज नाम के एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Live in Relation दो साल पहले हुई थी मुलाकात
- Live in Relation पुलिस को पीड़िता ने बताया कि साल 2019 दिसम्बर में उसकी मुलाकात धीरज नाम के युवक से हुई थीं। दोनो के बीच बातचीत होने लगी और फिर दोस्ती प्रेम में बदल गई। युवती ने परिजनों से शादी के लिए कहा तो परिजनों ने मना कर दियां इस पर युवती धीरज के साथ लिव इन में रहने लगी। मूल रूप से टोंक की रहने वाली युवती को उसका प्रेमी जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में एक किराये के कमरे में ले आया। उसके बाद कई बार संबध बनाए। कुछ दिन रुकने के बाद वह वापस चला जाता और फिर वापस लौट आता। इस बीच युवती एक बार गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे अपनी जान देने के डर से गर्भपात करा दिया। कुछ दिन बाद दुबारा गर्भवती हो गई तो आरोपी रातों रात गायब हो गया। कई दिनों तक फोन बंद रहा। पीडिता ने पता किया तो पता पता चला कि उसका प्रेमी किसी और युवती के साथ रह रहा है।

Live in Relation विरोध किया तो नंबर सोशल मीडिया पर डाल दिया
- Live in Relation पीड़िता ने पुलिस को बताया कि धीरज को वापस बुलाना चाहा तो उसने दो लाख रुपए मांगे। कहा कि अगर दो लाख रुपए नहीं देगी तो उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसे लगा धीरज कोरी धमकी दे रहा है, लेकिन कुछ दिन पहले उसके पास अलग अलग नंबर से गंदे कॉल आने लगे। जांच पड़ताल की तो पता चला कि धीरज ने उसके नंबर सोशल मीडिया पर डाल दिए हैं और कॉल गर्ल लिख दिया हैं। पुलिस ने बताया कि पीडिता की कुछ दिन पहले दूसरे युवक से शादी हो गई है, उसके पास अभी भी अश्लील कॉल आ रहे हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।

- Live in Relation हमारी आप से गुज़ारिश है दोस्ती , नजदीकियां और निजता को यूँ ही किसी के सामने मत परोस दीजिये। क्योंकि अनजाने में आप किसी फ्रॉड या अपराधी की साजिश का शिकार हो सकती हैं। सोशल मीडिया पर दोस्ती करने से पहले सौ बार जांच पड़ताल कर लें , अपना नंबर अनजान को कभी न शेयर करें।
Must Read This Story – Osho आश्रम की इनसाइड स्टोरी https://www.shininguttarakhandnews.com/osho-sannyas-diksha/
熟女 ラブドール ホットドールであなたの特別な最初の夜に魔術を復活させる方法
Tenderdolls https://sexdolllist.com/site/tenderdolls.html