देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Kasar Devi Temple उत्तराखंड का नाम से लगभग सभी वाकिफ होंगे क्योंकि पहाड़ों पर बसी यह जगह ना सिर्फ बड़ी ना बल्कि बेहद खूबसूरत भी है। लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड में मौजूद एक रहस्यमय मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं। जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मंदिर का नाम कसार देवी है, जो उत्तराखंड में मौजूद एक छोटा-सा शहर अल्मोड़ा में स्थित है।
माता कात्यायनी साक्षात हुई थीं प्रकट Kasar Devi Temple
नासा के वैज्ञानिक तमाम शोध करने के बाद भी इस मंदिर के चमत्कारी रहस्य का पता नहीं लगा पाए हैं. इस मंदिर का स्वामी विवेकानंद जी से भी काफी गहरा कनेक्शन है. इस मंदिर मंदिर का नाम है कसार देवी मंदिर, जो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हैं. इस मंदिर का रहस्य है कि यहां की शक्तियां शरीर को अपनी तरफ खींच लेती है, जिसने NASA को भी चौंकाया है.
माता कसार देवी का मंदिर देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पड़ता है. ऐसा कहा जाता है कि ये मैग्नेटिक एनर्जी का केंद्र है. बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े रिसर्च सेंटर नासा के वैज्ञानिक इस मंदिर के मैग्नेटिक एनर्जी से चार्ज होने के कारणों और प्रभावों पर शोध कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनके हाथ खाली हैं. NASA को भी अब तक इस बात का जवाब नहीं मिला है. मंदिर से जुड़ी पौराणिक मान्यताओं की बात करें तो माता कात्यायनी इस मंदिर में साक्षात अवतरित हुई थीं. ऐसा कहा जाता है कि ये दुनिया की उन चुनिंदा जगहों में से एक है जहां मैग्नेटिक एनर्जी पाई जाती है.
इस मंदिर का निर्माण लगभग दूसरी शताब्दी में किया गया था। उसके बाद से ही ये मंदिर ध्यान और साधना का प्रमुख केंद्र बन गया है क्योंकि इस मंदिर के आसपास का पूरा क्षेत्र वैन एलेन बेल्ट है। इसके अलावा, इस मंदिर में महान भारतीय संन्यासी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। अगर आपको शांति पसंद है, तो आप एक बार इस मंदिर के दर्शन ज़रूर करने के लिए जाएं।
यकीनन ये जगह आपको ज़रूर पसंद आएगी।कई वैज्ञानिक अनुसंधान के अनुसार कसार देवी मंदिर को नासा परिसर में जीपीएस 8 केंद्र से भी चिन्हित किया गया है। साथ ही, इस मंदिर को लेकर यह भी धारणा है कि यह मंदिर ध्यान साधने यानि मन लगाने का एक अच्छा केंद्र है।
रिश्ते में ऐसे लगाए तड़का , खिलखिला उठेगी जिंदगी https://www.shininguttarakhandnews.com/happy-married-life/