Jalaun Nurse Harassment उत्तर प्रदेश के जालौन में नर्स के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है। पीड़िता ने अपने पड़ोसी पर गैंगरेप कराने का आरोप लगाया है। वारदात अवैध संबंधों के कारण अंजाम दी गई। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और गैंगरेप की संभावनाओं से इनकार कर रही है, लेकिन गैंगरेप का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में गैंगरेप और दरिंदगी के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन शिकायत के आधार सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। उसके आधार पर ही केस में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
में रोककर गाली गलौज और मारपीट की Jalaun Nurse Harassment
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता जालौन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह स्कूटर पर ऑफिस जाने के लिए निकली थी। सुखाखर खेड़ा से सटे मुसमरिया मोड़ के पास सुनसान इलाके में उसके साथ गैंगरेप किया गया। गोविंद और राम मिलन ने उसका रास्ता रोका। उन्होंने उसका फोन और पैसे छीन लिए। उसके साथ गाली गलौज और मारपीट भी की। फिर पीछे से उसका मुंह दबोचकर जंगल में ले गए। वहां 2 लोग और मौजूद थे। चारों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके गुप्तांगों में डंडा और मिर्च पाउडर भी डाला गया। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर वह भागी और अपने घर पहुंची। पति ने पुलिस को बुलाया।
अवैध संबंधों का आरोप लगा रही थी पड़ोसन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया कि वारदात उसकी पड़ोसी जयंती देवी के कहने पर अंजाम दी गई। जयंती देवी ने पहले उसके पति के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए उससे झगड़ा किया था, जिसके कारण एक दिन पहले विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद जयंती देवी ने पहले उसे धमकी दी और फिर इस तरह गैंगरेप कराया। जालौन के पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट में जिन 2 नामों का जिक्र किया, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। मामला साफ होने के बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा।